करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कलंक’ का ट्रेलर देखकर आपको ‘दिलवाने दुल्हनियां ले जाएंगे’ से लेकर ‘बाहुबली’ तक की याद आ जाएगी. लंबे चौड़े स्टार कास्ट वाली इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी शानदार है. सेट से लेकर स्टार कास्ट के कॉस्ट्यूम तक सब पर खूब पैसा बरसाया गया है, लेकिन इस ट्रेलर की एक और खास बात है, 2 मिनट के इस ट्रेलर को देखकर आपको कई बॉलीवुड मसाला फिल्मों की याद आ जाएगी.
सबसे पहले आप जरा इस सीन पर नजर डालिए ट्रेन में खड़ी आलिया भट्ट अपना हाथ फैलाए वरुण धवन को बुला रही हैं और वरुण चलती ट्रेन के साथ बुलेट की रफ्तार से दौड़ लगा रहे हैं. अब इस सीन को देखकर आपको खुद ही आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ की याद आ जाएगी.
ये है ओरिजनल सीन जो 1995 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ का है. फर्क सिर्फ इतना है कि यहां हिरोइन ट्रेन के पीछे दौड़ रही है और हीरो ट्रेन में खड़ा उसे बुला रहा है.
कलंक के ट्रेलर में वरुण धवन बुल फाइट करते नजर आ रहे हैं. ये सीन देखकर भी आपको कुछ साल पहले ही रिलीज हुई एक सुपरहिट फिल्म की याद आ जाएगी.
अब जरा आप फिल्म ‘बाहुबली’ का ये सीन भी देखिए, जिसमें भल्लालदेव बुल फाइट करते नजर आ रहे हैं. दोनों सींस आपको बिल्लकुल सेम टू सेम लगेंगे.
कलंक में माधुरी दीक्षित का अंदाज देखकर आपको देवदास की चंद्रमुखी की याद जरूर आएगी.
अब जरा आप देवदास की चंद्रमुखी को देखिए.
अब जरा इस ‘कलंक’ में आलिया भट्ट के लुक पर नजर डालिए. दुल्हन बनीं आलिया का पूरा गेटअप आपको जाना पहचाना लगेगा.
पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका का लुक देखकर आपको यकीन हो जाएगा आलिया का लुक उनसे कितना मिलता जुलता है.
अब जरा इस फिल्म के एक और अहम किरदार सोनाक्षी सिन्हा की भी बात कर लेते हैं. सोनाक्षी सिन्हा को देखकर आपको उनकी ही फिल्म ‘लुटेरा’ की याद आएगी. सोनाक्षी का ये लुक कलंक का है.
अब जरा फिल्म लुटेरा में सोनाक्षी का लुक देखिए.
कलंक करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे बनाने में वो कई सालों से लगे थे. फिल्म आजादी से पहले 1940 के दशक में बसी एक अनोखी प्रेम कहानी है .
ये भी पढ़ें- ‘कलंक’ का ट्रेलर रिलीज, मोहब्बत और नफरत की कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)