ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक महीने के बाद जेल से बाहर आए करण ओबेरॉय, बताई आपबीती

मुंबई पुलिस ने 6 मई को ‘ एक्टर करण ओबेरॉय को रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेप के आरोप में जेल में एक महीने गुजारने के बाद टीवी एक्टर करण ओबेरॉय अब बाहर आ चुके हैं. उनपर रेप का आरोप लगाने वाली महिला भी गिरफ्तार हो चुकी है. मुंबई पुलिस ने 6 मई को ' एक्टर करण ओबेरॉय को रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब जेल से बाहर आने के बाद करण ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा-

मेरी  उस महिला से एक डेटिंग साइट के जरिए बातचीत शुरू हुई, मैं उसे एक एस्ट्रोलॉजर के तौर पर जानता था, लेकिन जब मुझे ये पता चला कि वह काला जादू करती है, तो मैंने उससे दूरी बना ली. हालांकि, वह मुझसे मिलती रही और घर भी आती रहीं. 

करण ने बताया कि उस महिला ने उनसे कहा था कि उसके पास पावर है इसी वजह से करण के माता-पिता बीमार हो गए. उस महिला ने सुसाइड करने की धमकी दी और मुझपर भी हमला किया था. करण उस महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर चुके थे, हालांकि उन्हें एफआईआर न करने का रिग्रेट है.

करण का दावा है कि अक्टूबर, 2018 से महिला से बात नहीं की थी. करण बताते हैं कि उन्होंने महिला के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया था, उसके बाद भी वो उनको मैसेज करती रही, और जब उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो दूसरे नंबरों से फोन कर परेशान करती थी.

जेल में बीते हुए वक्त को याद करते हुए करण ने बताया-

मुझे एक बैरक में 92 कैदियों के साथ रखा गया था और वहां हम हर दिन कुछ घंटे केवल उठ सकते थे और घूम सकते थे. मैंने बिना किसी कारण के बहुत से लोगों को जेल में रहते देखा और अब मेरा लक्ष्य उनके लिए लड़ना है.

करण ने बताया कि वह अपने एक्पीरियंस के बारे में एक बुक लिख रहे हैं, जिसपर उन्होंने जेल में ही काम करना शुरू कर दिया था. करण के जेल के जाने के बाद #Mentoo कैंपेन चलाने की चर्चा चल रही है, इस पर करण कहते हैं-

#MenToo मूवमेंट #MeToo मूवमेंट को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि वास्तव में उसी को पूरा करता है. (#MenToo का उद्देश्य पुरुषों के खिलाफ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाकर कानून का दुरुपयोग करने वाली महिलाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण का दावा है कि #MenToo न्याय और लैंगिक समानता के बारे में है, उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि जब महिलाओं के किसी करीबी आदमी पर झूठा आरोप लगाया जाता है तो उनको भी चोट पहुंचती है.

करण ने अपनी बात ये कहते हुए खत्म की कि इस घटना ने उनके करियर से ज्यादा उनके दिमाग को हानि पहुंचाई है और "ऑफर तो अब भी आ रहें हैं."

(टाइम्स ऑफ इंडिया के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×