ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीना कपूर नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, अफवाहों पर लगाया विराम

खबरें हैं कि करीना भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अलग-अलग चेहरों के चुनाव में उतरने के चर्चे शुरू हो जाते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान आम चुनाव में भोपाल से उम्मीदवार बन सकती हैं.

करीना के चुनाव लड़ने की खबरों पर इस एक्ट्रेस ने खुद ही विराम लगा दिया है. उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों का खंडन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
करीना ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि फिल्में उनकी प्राथमिकता हैं और हमेशा रहेंगी. उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है.

उन्होंने कहा, 'इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे इसके लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया है. मेरी प्राथमिकता फिल्में हैं और वही रहेंगी.'

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की उड़ी थी अफवाह

पटौदी परिवार की बहू और बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल करीना का नाम भोपाल संसदीय सीट के लिए चर्चाओं में आया था.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल के कुछ स्थानीय नेताओं का मानना है कि लंबे समय से भोपाल में बीजेपी का राज है. इसे खत्म करने के लिए करीना कपूर सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं.

नेताओं का कहना है कि करीना का भोपाल में ससुराल है और वो पटौदी खानदान ताल्लुक रखती हैं. यही नहीं, युवाओं में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है, इसलिए वो यंगस्टर्स के वोट हासिल कर पाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी करीना

करियर की बात करें, तो अक्षय कुमार संग करीना की फिल्म 'गुड न्यूज' इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म में अक्षय-करीना कॉमेडी करते नजर आएंगी.

इसके बाद अगले साल करीना ड्रामा फिल्म 'तख्त' में दिखेंगी, जिसे करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. 'तख्त' में करीना के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जान्हवी कपूर, विकी कौशल और भूमि पेडनेकर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×