ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मजदूर के सुर पर फिदा हुए शंकर महादेवन, इंटरनेट पर ढूंढ निकाला

शंकर महादेवन ने ढूंढ निकाला इस सिंगर को

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल में इंटरनेट की वजह से एक मजदूर की किस्मत पलट गई. राकेश उन्नी नाम का ये शख्स अब म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर शंकर महादेवन के साथ काम करेगा.

शंकर के फेसबुक पर ढूंढे जाने से पहले ये शख्स दुनिया के लिए अनजान था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल शंकर महादेवन ने सोशल मीडिया पर राकेश उन्नी को गाते हुए सुना था और काम करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने इंस्टा पर ये वीडियो डाला और लिखा, ''ये कहलाता है मेहनत का फल. जब मैंने इस वीडियो को देखा, तो मुझे अपने देश पर गर्व हुआ, जिसमें इतने होनहार लोग जन्म लेते हैं. गाना गाने वाला शख्स कौन है और मैं उसे कैसे ढूंढ सकता हूं? मैं इस शख्स के साथ काम करना चाहता हूं.''

राकेश ने कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' का गाना गाया था, जो वायरल हो रहा था. गाने को ट्रक ड्राइवर शमीर ने रिकॉर्ड किया था और उनकी बहन शमीला ने इसे ऑनलाइन अपलोड किया था. द न्यूज मिनट से बात करते हुए राकेश ने अपने काम के बारे में बताया:

मैं रबड़ काटता हूं, इसे अपने कंधे पर लेकर ट्रक पर रखता हूं. यही मेरा काम है.
राकेश उन्नी

शंकर ने आखिर राकेश को ढूंढ निकाला

शंकर ने इंटरनेट पर आखिर राकेश को ढूंढ निकाला और उससे खुद बात की. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी और लिखा, ''मैंने सोशल मीडिया डे पर बहुत ही खास और होनहार किसान राकेश उन्नी के बारे में पोस्ट किया था. मैंने इंटरनेट की मदद से उन्हें ढूंढ निकाला है. मैंने उनसे बात की और बात आगे बढ़ाएंगे. मैंने आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.''

राकेश अपने गाने के हुनर की वजह से पहचाने गए हैं.

मेरे लिए ये सबसे बड़ा आशीर्वाद है. उन्होंने (शंकर) मुझे कहा कि मेरी आवाज अच्छी है और मेरा भविष्य अच्छा है. मैंने कहा कि मैं उन्हें बस एक बार देखना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ मिलेंगे नहीं, बल्कि साथ गाएंगे.
राकेश उन्नी

राकेश के साथ सिर्फ शंकर ही नहीं, बल्कि सिंगर पंडालम बालम, वॉयलिन म्यूजिशियन बालाभास्कर और म्यूजिक कंपोजर गोपी सुंदर भी काम करना चाहते हैं.

(इनपुट The News Minute से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×