ADVERTISEMENTREMOVE AD

Koffee With Karan में दिखेंगी बॉलीवुड की Fabulous Wives गौरी खान, महीप और भावना

महीप कपूर और भावना पांडे, नेटफ्लिक्स के शो 'Fabulous Lives of Bollywood Lives' में हाल ही में नजर आईं थीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

करण जौहर के पॉपुलर शो 'Koffee With Karan' के अगले एपिसोड में काउच पर दिखेंगी Fabulous Wives of Bollywood. इस चैट शो का अगला एपिसोड रिलीज हो गया है. गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर ने करण के कॉफी काउच की शान बढ़ाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गौरी खान ने शो में अपने और शाहरुख की लव स्टोरी पर बात की और बताया कि वो अपनी बेटी सुहाना खान का क्या डेटिंग एडवाइस देंगी. भावना पांडे और महीप कपूर ने भी अपने क्रश के बारे में बात की.

टीजर शेयर करते हुए करण ने लिखा, "ये फैब्युलस लेडीज हॉट कॉफी के लिए तैयार हैं."

महीप कपूर और भावना पांडे, नेटफ्लिक्स के रियलिटी टीवी शो 'Fabulous Lives of Bollywood Lives' में हाल ही में नजर आईं थीं. इन दोनों के साथ-साथ इस शो में नीलम कोठारी और सीमा खान भी हैं. ये शो इन बॉलीवुड की इन चार पत्नियों की जिंदगी के बारे में है. शो के दोनों सीजन में गौरी खान भी नजर आई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×