डायरेक्टर आनंद एल राय ने फिल्म 'लाल कप्तान' का ऐलान किया है. इस "एक्शन एपिक ड्रामा" का नाम पहले 'हंटर' था. इस फिल्म में लीड रोल में सैफ अली खान एक साधु की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कुछ खास डिटेल्स अभी पता नहीं चल सकी है.
लाल कप्तान का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें सैफ के चेहरे पर भभूत दिख रहा है. पोस्टर के साथ किए गए पोस्ट में एक डायलॉग लिखा गया है-- "राख से जनमा..राख हो जाने को." आगे लिखा है-- तलाश शुरू.. 6 सितंबर.
सैफ पहले ही कह चुके हैं कि इस फिल्म की शूटिंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. नागा साधु का वेश बनाना भी आसान नहीं था. मेकअप में कभी 40 मिनट तो कभी दो घंटे तक लग जाते थे.
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने कहा है, "लाल कप्तान उस तरह की फिल्म है जो खास तौर से अपनी खुद की एक शैली पैदा करती है’’
डीएनए को दिए पुराने इंटरव्यू में, सैफ ने कहा था कि ये फिल्म अब तक की उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है. "ये दो भाइयों की कहानी है और मेरा किरदार, जो कि एक जानवर की तरह दिखाया गया है, वो अपने अधिकारों के लिए लड़ता है."
सैफ अली खान 'जवानी जानेमन' में भी नजर आएंगे, जिसमें वह अपनी पुरानी को-एक्ट्रेस तब्बू के साथ दिखाई देंगे. सैफ आखिरी बार तब्बू के साथ 20 साल पहले 'हम साथ साथ हैं' में नजर आये थे. अजय देवगन की पीरियड ड्रामा 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में भी सैफ की भूमिका है.
6 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'लाल कप्तान' को इरोस इंटरनेशनल और कलर येल्लो प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)