नोबेल पुरस्कार विनर मलाला युसुफजई को शाहरुख खान की मूवी 'जीरो' पसंद आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए फिल्म अपनी राय भी रखी है. वीडियो में मलाला कहती हैं, ‘हैलो शाहरूख खान, मुझे आपकी फिल्म देखकर बहुत अच्छा लगा. यह काफी मनोरंजक थी, मेरे पूरे परिवार को फिल्म पंसद आई.’
मलाला ने पहले भी शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जताई है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड में शाहरुख खान को लेक्चर देने के लिए भी बुलाया था. मलाला ने फिर से शाहरुख से मिलने की इच्छा जताई है.
मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपके साथ ट्विटर पर चैट कर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं आशा करती हूं कि आप एक दिन ऑक्सफोर्ड या इंग्लैंड में किसी भी जगह आएं, और मैं आपसे मिल सकूं. वह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन होगा. हर कोई ये बात आपसे कह चुका होगा, मैं फिर भी कहती हूं कि आप लाजवाब हैं.मलाला युसुफजई
फिल्म जीरो....
‘जीरो’ की कहानी अड़तीस साल के एक लड़के की है, जो अपने लिए दुल्हन तलाश रहा है. फिल्म में ये बताने की कोशिश की गई है, कि कैसे पूरी दुनिया बऊआ जैसे लोगों का मजाक बनाती है और उन जैसे लोगों के लिए सर्कस जैसी जगह तय कर देती है. लेकिन अपना बऊआ कुछ हटकर है. चाल ढाल से लेकर एटीट्यूड में बऊआ की पर्सनालिटी का स्वैग है. यहां तक कि अपने पिता की गलतफहमियों को भी वो इसी एटीट्यूड के साथ हैंडिल करता है.
कहानी इंटरेस्टिंग तब होती है, जब व्हीलचेयर में बैठी नासा की साइंटिस्ट अनुष्का शर्मा की एंट्री होती है. अनुष्का सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है. अनुष्का के आते ही दर्शकों की बेसब्री और बढ़ जाती है कि फिल्म अब इंटरेस्टिंग होने वाली है.
बऊआ की सपनों की रानी ‘बबीता कुमारी’ कटरीना कैफ है. कटरीना का किरदार उनकी रियल लाइफ से काफी मिलता जुलता दिखाई दे रहा है. बऊआ बबीता के सपनों में दिन रात डूबा रहता है लेकिन ट्रेजडी ये है कि बबीता कुमारी खुद अपना टूटा हुआ दिल लेकर घूम रहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)