ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंटोइयत: नवाज और रफ्तार का ये रैप सॉन्ग सुनकर शर्म क्यों आती है?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो 21 सितंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म ‘मंटो’ 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर आम लोगों के बीच बहुत buzz है. सआदत हसन मंटो को हमेशा सच्चाई बोलने और लिखने के लिए जाना जाता है. उनका व्यक्तित्व हमेशा समाज को आईना दिखाता रहा और शायद इसलिए ही अपनी जिंदगी में उन्होंने खूब परेशानियां उठाईं. ऐसे में रैपर रफ्तार ने नवाजुद्दीन के साथ मिलकर ‘मंटोइयत’ नाम का एक रैप सॉन्ग तैयार किया है जो ‘आज के जमाने’ में समाज के डबल स्टैंडर्ड की तीखी आलोचना करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंटो को हमेशा समय से आगे की बात लिखने वाले लेखकों में शुमार किया जाता है. उनके किस्से, कहानियों और अफसानों में अक्सर समाज, बंटवारा(भारत-पाकिस्तान), महिलाओं और बच्चों की हालत, सेक्स का जिक्र होता था इसलिए वो अपने समय में इतने विवादित लेखक थे. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि उनके किताबों में हमेशा कड़वी सच्चाई दिखती थी.

ऐसे में उनके कैरेक्टर और उनके अफसानों को विषयों को ध्यान में रखते हुए रैपर रफ्तार ने मंटोइयत नाम का शानदार गाना बनाया है. गाने को खुद रफ्तार ने ही कंपोज किया है और उसके बोल सआदत हसन मंटो की कुछ लाइनों और रफ्तार के रैप का मिक्स्चर हैं. गाने के बोल बहुत ही ज्यादा बोल्ड हैं और सीधा समाज की हिपोक्रेसी और नकलीपन पर वार करते हैं. गाने में साफ कहा गया है कि कैसे आजकल के नए समाज में F*ck कहना तो बहुत कूल है लेकिन जैसे ही आप इस गाली को हिंदी में कहेंगे तो आप लो-क्लास मान लिए जाएंगे. सेक्स को लेकर समाज में जो हौवा है, उसको लेकर भी गाने में रफ्तार ने शानदार लाइनें लिखी हैं.

0

आपको बता दें कि ये फिल्म 21 सितंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में नवाज के अलावा ऋषि कपूर,रसिका दुग्गल और जावेद अख्तर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×