कुछ समय पहले तक केवल पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले लोगों ने रानू मंडल की आवाज सुनी थी, लेकिन अब वो घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. 58 साल की मंडल इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए एक गाना भी रिकॉर्ड किया है.
क्विंट हिंदी ने उस शख्स से बात की, जिन्होंने रेलवे स्टेशन पर रहने वाली रानू मंडल का गाना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला था और जिसके बाद रानू मंडल इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. उस शख्स का नाम है अतींद्र चक्रवर्ती.
26 साल के अतींद्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने सबसे पहले रानू मंडल की आवाज तब सुनी थी जब वो स्टेशन पर मुकेश और लता मंगेशकर का 'एक प्यार का नगमा' है गा रही थीं. उन्होंने इस गाने को रिकॉर्ड कर फेसबुक पर अपलोड किया, जिससे लोग उन्हें देखें और उनकी मदद कर पाएं.
अतींद्र को उम्मीद भी नहीं थी कि ये वीडियो इतना वायरल हो जाएगा कि 7 दिनों में इस पर 50 लाख से ऊपर व्यूज होंगे.
इसके बाद ही, अतींद्र को अलग-अलग न्यूज ऑर्गनाइजेशन से कॉल आने लगे. सोनी ने अतींद्र से कॉन्टैक्ट किया, जिसके बाद रानू मंडल सोनी टीवी के एक रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में बतौर गेस्ट पहुंचीं. इस शो में ही उनसे हिमेश रेशमिया उनसे इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने मंडल को अपनी फिल्म में एक गाना ऑफर कर दिया.
हिमेश रेशमिया के साथ उनके रिकॉर्डिंग गाने 'तेरी मेरी कहानी' का वीडियो भी वायरल हो चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)