ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेक फॉलोअर्स स्कैम में प्रियंका, दीपिका से पुलिस कर सकती है पूछताछ

जांच में करीब 10 सेलिब्रिटी के नाम सामने आए हैं, जो फेक फॉलोअर्स, रीट्वीट्स और लाइक्स के लिए पैसे दे रहे थे  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पुलिस फेक फॉलोअर्स स्कैम मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण समेत करीब 8 टॉप बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर सकती है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ खेल जगत के सितारों का नाम भी इस स्कैम में हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में करीब 10 सेलेब्रिटी के नाम सामने आए हैं, जो फेक फॉलोअर्स, ट्विटर रीट्वीट्स और फेसबुक लाइक्स के लिए पैसे दे रहे थे.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने बताया है कि जांच में करीब 54 इस रैकेट से जुड़े हुए पाए गए हैं. ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया क्राइम ब्रांच और साबइर सेल को मिलाकर एसआईटी बनाई गई है, जो इस मामले में जांच में मदद करेगी.

कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने एक इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़ किया था. ये रैकेट सिंगर भूमि त्रिवेदी की शिकायत के बाद सामने आया था.

मुंबई पुलिस ने किया रैकेट का भंडाफोड़

भूमि त्रिवेदी ने 11 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने इंस्टाग्राम पर उनका एक फेक प्रोफाइल बनाया है और वो दावा करता है कि ये उनका ऑफिशियल अकाउंट है. पुलिस ने बताया कि जिस शख्स ने अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाकर बिजनेस डील के लिए अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था.

शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है, जो सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल्स बनाता था.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि कि ऐसे करीब 100 पोर्टल हैं जो फेक फॉलोअर्स देने और इंफ्लूएंसर्स के प्रोफाइल्स बनाने में डील करते हैं. गिरफ्तार शख्स का नाम अभिषेक दवाड़े है, जो ऐसी ही एक वेबसाइट- followerskart.com के साथ काम कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि शख्स एक बड़े इंटरनेशनल फ्रॉड रैकेट का हिस्सा है. ये रैकेट अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों फेक आइडेंटिटी बनाते हैं और फिर फेक फॉलोअर्स, फेक कमेंट, फेक व्यूज और लाइक्स के जरिए फेक परफॉर्नेंस स्टैटिस्टिक्स बनाते हैं. भारत में करीब 100 पोर्टल इस तरह के रैकेट में शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×