ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना के शो 'लॉकअप' में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

दूसरे प्रतियोगी के रूप में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के नाम का ऐलान किया गया, बोले- मैं कभी विवादित नहीं होना चाहता था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑल्ट बालाजी(alt balaji) पर एक रियलिटी शो 'लॉक अप'(lock up) स्ट्रीम होने वाला है जिसे कंगना रनौत(Kangana Ranaut) होस्ट करने वाली हैं. हर दिन इस शो के प्रतियोगियों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. इस बीच, मंगलवार को दूसरे प्रतियोगी के रूप में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के नाम का ऐलान किया गया. ऑल्ट बालाजी द्वारा शेयर किए गए टीजर में मुनव्वर को जोक सुनाने से पहले जेल भेजते हुए देखा जा रहा है. कंगना के शो में मुनव्वर को ऐसे पेश किए जाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है.

टीजर में एक वॉयस ओवर बताता है कि मुनव्वर को जीवित रहने के लिए एक 'अत्याचारी खेल' खेलना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑल्ट बालाजी ने टीजर को कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा, “शो हुए हैं इनके कैंसिल, क्या चलेंगे लॉक अप में उनके प्लान्स? लॉक अप स्ट्रीमिंग 27 फरवरी से, लाइव फ्री

मुनव्वर को इस तरह पेश करने पर सोशल मीडिया पर लोग हुए नाराज

मुनव्वर को कंगना के शो में इस तरह पेश करने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

हनन नाम के एक यूजर ने लिखा,"मुनव्वर फारूकी को पता होना चाहिए कि उन्हें जो समर्थन मिला, वह इसलिए नहीं था क्योंकि वह कोई असाधारण कॉमेडियन हैं. यह एक मुसलमान के रूप में उनके लचीलेपन और प्रतिरोध के कारण था. एक बार जब आप बिकाऊ हो जाते हैं और उस पर समझौता कर लेते हैं, तो आपके लिए न तो समर्थन और न ही सम्मान होता है."

वहीं, हुसैन हैदरी नाम के एक यूजर ने लिखा,मुझे लगता है कि यह मुनव्वर फारूकी द्वारा एक बिकाऊ काम है. जेल में जेलर के रूप में कंगना रनौत के साथ गेम खेलने वाला लड़का होना अच्छा नहीं है.

नाबिया खान नाम की एक यूजर ने लिखा,कंगना रनौत जैसे नरसंहार उन्मादी के शो में होने का मतलब है अपने जहरीले नरसंहार विचारों को सामान्य बनाना. शर्म की बात है.

मैं कभी भी विवादित नहीं होना चाहता था -मुनव्वर फारूकी

इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में फारूकी ने बताया कि,"सबसे पहले, मुझे नहीं लगता कि विवादास्पद होने में कुछ भी गलत है. इसका मतलब केवल यह है कि लोगों ने कहानी के आपके पक्ष को नहीं सुना, या हो सकता है कि आपको संदर्भ से बाहर कर दिया गया हो. मैं कभी भी विवादों का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. मैंने कभी मीडिया को ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया जिससे हंगामा हुआ हो."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें, 2021 में कॉमेडियन के शो की मेजबानी करने वालों को राइट विंग द्वारा धमकियां मिलने के कारण उनके कई शो रद्द कर दिए गए थे.मुनव्वर को कथित तौर पर 'धार्मिक भावनाओं को आहत करने' के आरोप में इंदौर में भी गिरफ्तार किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×