बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नफीसा अली अब कैंसर मुक्त हैं और फिर से एक्टिंग करना चाहती हैं. बता दें कि पिछले साल, नवंबर में नफीसा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वो तीसरी स्टेज के कैंसर से पीड़ित हैं. इसके बाद उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह काम की तलाश में हैं और वह ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहेंगी जो उनके तजुर्बे और उम्र के मुताबिक हो. उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने की भी इच्छा जाहिर की.
नफीसा अली ने इंस्टाग्राम पर लिखा था,
“मेरा मैसेज बधाई देना और यह कहना है कि मैं अब मेडिकली कैंसर से फ्री हूं. मैं इसे इंडस्ट्री और बाकी सब के साथ शेयर करना चाहूंगी. मैंने कैंसर से लड़कर उसे हरा दिया है और मैं अब अपनी जिंदगी को सेलिब्रेट करना चाहूंगी. मैं अब बिल्कुल ठीक हूं. अगर मेरे लिए कोई काम है तो मैं काम करने को तैयार हूं. मैं फिल्म में एक बार काम करना और उसे इंजॉय करना चाहती हूं. एक्टिंग मेरा पेशा नहीं बल्कि मेरा जूनून है.”
नीना गुप्ता भी मांग चुकी हैं इस तरह काम
एक्टर नीना गुप्ता ने भी सोशल मीडिया के जरिए काम मांगा था, जिससे उन्हें 'बधाई हो' में काम करने का मौका भी मिला था. अली ने नीना के बारे में कहा था, ‘वह मेरी काफी अच्छी दोस्त है. यह अच्छा है कि उसे इतना अच्छा रोल मिला और उसके काफी अच्छे से निभाया. मैं उसके लिए खुश हूं.’
नफीसा अली ने बताया कि वa सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं क्योंकि उनकी सलमान के पिता सलीम खान के साथ अच्छी दोस्ती है.
मैं सलमान खान की सेंसेटिव फिल्म में सलमान की दादी या किसी बुजुर्ग को रोल का रोल निभाना चाहूंगी. जब मैंने ‘जूनून’ की थी, तब सलीम-जावेद मेरे काफी अच्छे दोस्त थे. सलमान और बाकी सब छोटे थे. मैं उन्हें स्वीमिंग सिखाती थी. सलमान बच्चा था. उसका सोने का दिल है. जिंदगी में गलतियां होती रहती हैं.
आखिरी बार नफीसा अली को 2018 में आई 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' में देखा गया था. 62 साल की अली 'मेजर साहब','लाइफ इन ए मेट्रो' और 'यमला पगला दिवाना' जैसी फिल्मों में अहम रोल प्ले कर चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)