ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत केस पर नसीरुद्दीन शाह बोले- ‘कुछ लोग बकवास किए जा रहे हैं’

कई सारे दूसरे एक्टर्स ने सुशांत केस के मद्देनजर इन मुद्दों पर खूब बातें की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया और अभी तक इस केस में हर दिन नए आरोप, प्रत्यारोप, खुलासे होते रहते हैं. सुशांत की मौत के बाद बॉलिवुड में नेपोटिज्म, मूवी माफिया, इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर खूब बहस चलीं. कई सारे दूसरे एक्टर्स ने सुशांत केस के मद्देनजर इन मुद्दों पर खूब बातें की. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि सुशांत की मौत के केस में कुंठित लोग कई सारे षड्यंत्रों के बारे में बात कर रहे हैं और इसमें राजनीति भी शामिल हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा-

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उनको व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता था लेकिन वो टैलेंडेट था, ये उनका जीवन व्यर्थ ही चला गया. लेकिन उनकी मौत को लेकर जो षड्यंत्र की बातें और राजनीति हो रही हैं, वो काफी परेशान करने वाली हैं. इन कुछ लोगों द्वारा की जा रही बातों पर मैं ध्यान नहीं देता हूं.जो भी इंडस्ट्री के कमर्शलाइजेशन को लेकर कुंठित है वो प्रेस को कुछ भी बोले जा रहे हैं.
नसीरुद्दीन शाह, एक्टर

कंगना रनौत जो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 'सुनियोजित हत्या' बता रही हैं, की तरफ इशारा करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा- 'कोई नहीं जानना चाहता कि आधे पढ़े लिखे लोगों का क्या कहना है. अगर ये न्याय का सवाल है तो हमें अपने कानून पर विश्वास करना चाहिए और ये हमारा काम नहीं है, हमें इसको लेकर चिंतित नहीं रहना चाहिए.'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत बांद्रा के अपने घर में 14 जून को हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×