ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटफ्लिक्स की अमेजन-हॉटस्टार को टक्कर, किया 17 रिलीज का ऐलान

कोरोना वायरस लॉकडाउन के फिल्ममेकर्स ऑनलाइन रिलीज कर रहे हैं फिल्में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजन प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार के बाद अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने 17 नई फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया है. इसमें तबु की 'अ सूटेबल बॉय', संजय दत्त की 'टोरबाज' और अनिल कपूर की 'एकेvsएके' शामिल हैं. ये सभी फिल्मों और शो अगले कुछ महीनों में नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्में

  1. एके vs एके
  2. बॉम्बे रोज
  3. क्लास ऑफ '83
  4. डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे
  5. गिनी वेड्स सनी
  6. गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
  7. काली कुही
  8. लूडो
  9. रात अकेली है
  10. सीरियस मेन
  11. टोरबाज
  12. त्रिभंगा: टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी

सीरीज

  1. अ सूटेबल बॉय
  2. भाग बीनी भाग
  3. बॉम्बे बेगम्स
  4. मसाबा मसाबा
  5. मिसमैच्ड
विक्रम सेठ की इसी नाम से किताब पर बेस्ड मीरा नायर की ‘अ सूटेबल बॉय’ सीरीज में रिलीज होगी. इसमें तबु, इशान खट्टर, रसिका दुग्गल लीड रोल में हैं.

फर्स्ट लुक देखें

‘अ सूटेबल बॉय’

‘लूडो’

‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’

‘टोरबाज’

‘मिसमैच्ड’

प्राइम-हॉटस्टार को टक्कर

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण फिल्म थियेटर्स पिछले कई महीनों से बंद पड़े हैं. ऐसे में फिल्ममेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही फिल्में रिलीज कर रहे हैं. कुछ समय पहले अमेजन प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार ने 7 बड़ी फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया था.

अमेजन प्राइम पर जून में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हुई थी. वहीं, विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' और 'लॉ एंड फ्रेंच बिरयानी' के डिजिटल रिलीज के राइट्स भी अमेजन प्राइम के पास हैं.

वहीं, डिज्नी हॉटस्टार मे भी बड़े एक्टर्स की बड़ी फिल्मों का ऐलान किया है. अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की 'सड़क 2', अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होंगी. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भी डिज्नी पर ही रिलीज होगी. हालांकि ये सभी के लिए फ्री होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×