सीएए को लेकर पूरा देश हिस्सों में बंट गया है. जहां एक तरफ लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं कुछ लोग इसका पुरजोर समर्थन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने बॉलीवुड सितारों के साथ मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रविवार को एक मीटिंग रखी, जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी उपाध्यक्ष जय पांडा मौजूद थे.
ये मीटिंग विवादित नागरिकता संशोधन कानून पर डिस्कशन के लिए बुलाई गई थी. जिसमें केंद्र सरकार नागरिकता कानून पर फैलाई जा रही अफवाहों पर बॉलीवुड सितारों से चर्चा कर सके. इस मीटिंग में बीजेपी नेता का सितारों के साथ डिनर रखा गया था.
सुत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां जैसे करण जौहर,फरहान अख्तर, कबीर सिंह, सिद्धार्थ रॉय कपूर को इंविटेशन भेजा गया था, लेकिन वो इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए.
सोशल मीडिया और कुछ पत्रकार जो रविवार को ग्रैंड हयात होटल में मौजूद थे उनके मुताबिक इस मीटिंग में ये सितारे मौजूद थे.
- कुणाल कोहली
- अभिषेक कपूर
- प्रसून जोशी
- अनु मलिक
- उर्वशी रौतेला
- विपुल शाह
- कैलाश खेर
- शांतनु मुखर्जी
- रणवीर शौरी
- राहुल रवैल
- भूषण कुमार
- अनिल शर्मा
- रितेश सिधवानी
टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार को छोड़कर बॉलीवुड से कोई भी बड़ी हस्ती इस डिस्कशन में शामिल होती नजर नहीं आई. इस मंजर से एक बात तो एकदम साफ हो गई थी कि सीएए के सपोर्ट में बॉलीवुड की एकजुटता दिखाने में केंद्र सरकार का ये फॉर्मूला फ्लॉप शो रहा.
यह भी पढ़ें: JNU में तोड़फोड़, खून के छीटें, कश्यप ने पूछा-आखिर चल क्या रहा है?
आपको बता दें कि कुछ समय पहले पीएम मोदी ने बॉलीवुड सितारों के साथ खास मुलाकात की थी. इस मुलाकात की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी लायरल हुई थी. जिसमें करण जौहर, रणबीर कपूर,आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, अश्विनी अय्यर तिवारी, राजकुमार राव, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर और एकता कपूर नजर आए थे. लेकिन हाल फिलहाल रविवार को नागरिकता संशोधन कानून पर हुई मीटिंग की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: कोलकाता से मुंबई और अलीगढ़ तक- JNU के समर्थन में उतरे छात्र
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)