ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब जापान में छाएगा ‘अंधाधुन’ का जादू, 15 नवंबर को होगी रिलीज 

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंधाधुन’ ने चीन में 303.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' जापान में 15 नवंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म भारत और चीन में धूम मचाने के बाद अब जापान में रिलीज होने जा रही है. आउट स्टैंडिंग परफॉरमेंस के लिए आयुष्मान खुराना नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. भारत में यह फिल्म पिछले साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसकी तारीफ चीन, कोरिया, रूस और कजाकिस्तान समेत कई देशों ने की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्म में तब्बू और राधिका आप्टे ने भी अहम किरदार निभाए हैं. बाॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया था. आयुष्मान खुराना को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने के अलावा बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

श्रीराम राघवंस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंधाधुन’ ने चीन में 303.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी

हालही में रिलीज हुआ आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने अब तक 50 करोड़ का अंकड़ा पार कर लिया है. आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' भी कमाई के मामले में अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म बन गई. ‘ड्रीम गर्ल’ ने अभी तक करीब 142 करोड़ की कमाई कर ली है.

यह भी पढ़े: आयुष्मान की एक और फिल्म हिट,’बाला’ ने 4 दिन में कमा लिए 50 करोड़

आयुष्मान की बाला से पहले रिलीज हुई 6 फिल्में ड्रीम गर्ल, आर्टिकल 15, बधाई हो, अंधाधुन, शुभ मंगल सावधान और बरेली की बर्फी सब हिट रही थीं और अब बाला के शुरुआती कलेक्शन देखकर यही लग रहा है कि ये फिल्म भी आयुष्नान के करियर की हिट फिल्म बनने वाली है.

यह भी पढ़ें: IIFA में छाया ‘अंधाधुन’ का जादू, 4 अवॉर्ड अपने नाम किए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×