हाल ही में एक्टर और लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने बिजनेस मैन निखिल जैन से तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में शादी की है. जब नुसरत ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों ने बेहूदे कमेंट्स करने शुरू कर दिए.
इस तस्वीर पर जहां कुछ लोग दोनों को शादी की बधाइयां दे रहे हैं वहीं कुछ लोग उनको बद्दुआ देने पर उतर आए हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर नुसरत की शादी की फोटो पर कमेंट कर लिखा, "अगर इलेक्शन से पहले इसने हिंदू से शादी की होती तो ये इलेक्शन नहीं जीतती, अच्छा खेला तुमने. भगवान करे तुम्हें पाप लगे और नरक में जलो, लानत है. तुझ जैसे मुस्लिम में जन्म क्यों लेते हैं, इस्लाम का नाम बरबाद करने के लिए."
एक यूजर ने ये लिखा है-
एक और कमेंट है- "यह बहुत गलत है. नुसरत जहां तुमने इस्लाम को छोड़ा है, आई हेट यू, तुम माफी के लायक नहीं हो."
एक ने कमेंट किया कि आज तुमने साबित कर दिया है कि क्यों मुस्लिम नरक में जा रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, "आज लोकसभा से एक मुस्लिम एमपी कम हो गई है. बस ये सिर्फ नाम की मुस्लिम थी. ऐसे लोगों से मुस्लिम नाम और खुद को मुस्लिम कहने का हक हमें छीन लेना चाहिए, वैस इस्लाम के हिसाब से तो ये इस्लाम से खारिज हो चुकी है. जन्नत बेचकर जहन्नुम का सौदा मुबारक हो."
एक यूजर ने ये लिखा है-
बता दें कि पहली बार सांसद चुने जाने के बाद नुसरत जहां जब संसद में शपथ लेने गईं तो मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा और मेहंदी लगा कर गई थीं. उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी हुआ. लोगों ने उनकी शादी और उनके इस लुक पर काफी कमेंट किए हैं
ऐसा नहीं है कि उनकी शादी और संसद की फोटो पर सारे निगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ लोगों ने उनकी खुलकर तारीफ भी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)