ADVERTISEMENTREMOVE AD

नुसरत जहां ने शेयर की शादी की फोटो, लोग करने लगे बेहूदे कमेंट

नुसरत जहां की हिंदु-मुस्लिम शादी को मिली मुस्लिम समुदाय से आलोचना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में एक्टर और लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने बिजनेस मैन निखिल जैन से तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में शादी की है. जब नुसरत ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों ने बेहूदे कमेंट्स करने शुरू कर दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस तस्वीर पर जहां कुछ लोग दोनों को शादी की बधाइयां दे रहे हैं वहीं कुछ लोग उनको बद्दुआ देने पर उतर आए हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर नुसरत की शादी की फोटो पर कमेंट कर लिखा, "अगर इलेक्शन से पहले इसने हिंदू से शादी की होती तो ये इलेक्शन नहीं जीतती, अच्छा खेला तुमने. भगवान करे तुम्हें पाप लगे और नरक में जलो, लानत है. तुझ जैसे मुस्लिम में जन्म क्यों लेते हैं, इस्लाम का नाम बरबाद करने के लिए."

एक यूजर ने ये लिखा है-

नुसरत जहां  की हिंदु-मुस्लिम शादी को मिली मुस्लिम समुदाय से आलोचना

एक और कमेंट है- "यह बहुत गलत है. नुसरत जहां तुमने इस्लाम को छोड़ा है, आई हेट यू, तुम माफी के लायक नहीं हो."

एक ने कमेंट किया कि आज तुमने साबित कर दिया है कि क्यों मुस्लिम नरक में जा रहे हैं.

0

एक यूजर ने कमेंट किया, "आज लोकसभा से एक मुस्लिम एमपी कम हो गई है. बस ये सिर्फ नाम की मुस्लिम थी. ऐसे लोगों से मुस्लिम नाम और खुद को मुस्लिम कहने का हक हमें छीन लेना चाहिए, वैस इस्लाम के हिसाब से तो ये इस्लाम से खारिज हो चुकी है. जन्नत बेचकर जहन्नुम का सौदा मुबारक हो."

एक यूजर ने ये लिखा है-

नुसरत जहां  की हिंदु-मुस्लिम शादी को मिली मुस्लिम समुदाय से आलोचना
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पहली बार सांसद चुने जाने के बाद नुसरत जहां जब संसद में शपथ लेने गईं तो मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा और मेहंदी लगा कर गई थीं. उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी हुआ. लोगों ने उनकी शादी और उनके इस लुक पर काफी कमेंट किए हैं

ऐसा नहीं है कि उनकी शादी और संसद की फोटो पर सारे निगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ लोगों ने उनकी खुलकर तारीफ भी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×