ADVERTISEMENTREMOVE AD

खटिया पर सोते और बैलगाड़ी की सवारी करते नजर आए अमिताभ बच्चन  

अमिताभ बच्चन आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग में बिजी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमिताभ बच्चन आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'झुंड' की शूटिंग अलग ही अंदाज में कर रहे हैं . सैराट जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले नागार्जुन मंजुले की इस फिल्म की शूटिंग नागपुर में चल रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो खटिया पर आराम करते और बैलगाड़ी की सवारी करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ ने अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा है , "बड़े दिनों के बाद गांव की खटिया और बैलगाड़ी की सवारी का सौभाग्य प्राप्त हुआ. खाट पर लेटे अमिताभ काफी खुश नजर आ रहे हैं, उन्होंने आगे लिखा , 'खटिया पर लेटने से पहले , और बैलगाड़ी पे जाने से पहले , बस में भ्रमण किया ... तो हमारे हितैषी ने कविता लिख डाली : “बस के बाद बैलगाड़ी पर, खा खा कर हिचकोले. धूप में जाकर डाली खटिया, कुछ आराम तो हो ले. ”

0

इससे पहले अमिताभ ने दो तस्वीरें पोस्ट की थी जिसमें वो बस की सवारी करते हुए नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था. उन्होंने मुझे पूछा कि आपने आखिरी बार कब बस में सवारी की थी. मैंने कहा, इसी दोपहर. लेकिन कॉलेज के उन दिनों को याद करना जब बस और ट्राम से जॉब के लिए सफर करते थे, अच्छा है.

View this post on Instagram

खटिया पर लेटने से पहले , और बैलगाड़ी पे जाने से पहले , bus में भ्रमण किया ... तो हमारे हितैषी ने कविता लिख डाली : “बस के बाद बैलगाड़ी पर, खा खा कर हिचकोले। धूप में जाकर डाली खटिया, कुछ आराम तो हो ले।।” 🤣🤣🌹🙏🙏🌺🌹🌸 विशन लाल, ई एफ। Sent from my Samsung Galaxy smartphone.

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ ने इन तस्वीरों को अपने ब्लॉग पर भी शेयर किया है, जहां उन्होंने गांव के अलग-अलग इलाकों की तस्वीरें शेयर की हैं. इस ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि, ''भारत के गांव में शांति और शांत वातावरण.. वहां के लोगों की आंखों में मासूमियत.. अभिव्यक्ति की भाषा और इरादे की पवित्रता..''

इन तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर की भीड़-भाड़ और शौर-शराबे से दूर अमिताभ बच्चन गांव के इस माहौल को काफी एंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Gully Boy ट्रेलर:झुग्गी में रहने वाले लड़के के रैपर बनने की कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×