ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी बायोपिक की रिलीज पर तलवार, SC में मंगलवार को फिर सुनवाई 

पीएम नरेंद्र बायोपिक की रिलीज का रास्ता अभी भी साफ नहीं हुआ है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का रिलीज का रास्ता अभी भी साफ नहीं हुआ है. फिल्म की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले अमन पंवार से पूछा है कि वे बताएं कि फिल्‍म में क्‍या आपत्त‍िजनक है, जिसकी वजह से वो फिल्‍म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा है कि फिल्‍म से चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन हो रहा है या नहीं, ये देखे बिना वह कोई आदेश पारित नहीं कर सकता. इस मामले पर अगली सुनवाई अब 9 अप्रैल को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बायोपिक के रिलीज पर फिल्म एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा था कि विरोध के बाद भी कोई फिल्म की रिलीज को नहीं रोक पाएगा. विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कह रहे हैं- हम सबने मिलकर बहुत मेहनत करके ये फिल्म बनाई है, हम इस फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया.

विवेक वीडियो में कह रहे हैं कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आप लोगों के सामने 11 अप्रैल को आ पाएं. सोमवार को हमें सुप्रीम कोर्ट में ले जाया जा रहा है, हमें विश्वास है कि हमें वहां पर भी न्याय मिलेगा. हम लोग बहुत अकेला महसूस कर रहे हैं, आप लोगों के दुआओं की जरूरत है. हमारे सामने बड़े ताकतवर लोग खड़े हैं. हमारे खिलाफ बड़े-बड़े वकील खड़े हैं, हमें विश्वास है कि वो हमें रोक नहीं पाएंगे, क्योंकि हमारे डेट टल गई, लेकिन हमारा इरादा अटल है.

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट 8 अप्रैल को सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले पर तत्काल सुनवाई से मना कर दिया है. रिलीज डेट को लेकर पहले से ही विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में देखना होगा कि चुनाव वाले दिन रिलीज होने पर चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेता है.

ये भी पढ़ें-

PM मोदी बायोपिक पर बोले विवेक,फिल्म को रिलीज से कोई नहीं रोक सकता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×