ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका-निक की शादी से लेकर रिसेप्शन तक पूरा कार्यक्रम यहां पढ़ें

प्रियंका-निक की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से होगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दीपिका और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब बारी है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की. जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शाही शादी के बाद दो शहरों में रिसेप्शन होगा. उमैद भवन में दोनों की शादी की तैयारी चल रही है. 2 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे. प्रियंका अपने मंगेतर निक जोनास के साथ जोधपुर के कई चक्कर लगा चुकी हैं. संगीत से लेकर शादी के सात फेरे सब इसी पैलेस से होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दो शहरों में रिसेप्शन देंगे. पहला रिसेप्शन दिल्ली में होगा. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े राजनेताओं के शामिल होने की खबर है. कुछ दिन पहले ही ऐसी खबर आई थी कि प्रियंका और निक खुद पीएम मोदी को शादी का कार्ड देने पहुंचे थे. प्रियंका-निक का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा, जहां बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल होंगे.

प्रियंका-निक की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से होगी.

प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी 2 दिसंबर को उमैद भवन में होगी. शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से होगी. ये है शादी का कार्यक्रम-

  • 29 नवंबर को उमैद भवन में प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी होगी.
  • प्रियंका ने 30 नवंबर को कॉकटेल पार्टी रखा है.
  • 1 दिसंबर को संगीत सेरेमनी होगा.
  • 2 दिसंबर को हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी होगी.

ये है मेहमानों लिस्ट

प्रियंका निक की शादी में सलमान खान, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, फरहान अख्तर समेत तमाम बड़े सितारों के शामिल होने की खबरें हैं.

प्रियंका ने दूल्हा तो विदेशी चुना फिर शादी उमैद पैलेस से क्यों?

प्रियंका-निक की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से होगी.

प्रियंका चोपड़ा से शादी करने के लिए निक जोनस गुरुवार को भारत आ गए, प्रियंका आजकल अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं. प्रियंका ने खुद निक का स्वागत किया और बाद में इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की.

View this post on Instagram

Welcome home baby... 😍

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×