ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका चोपड़ा शादी के दिन ‘सजना’ के लिए सजेंगी, पर शूटिंग के बाद

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी करने जा रहे हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन खास खबर ये है कि दुल्हन बनने जा रहीं प्रियंका शादी की शाम से पहले तक अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्‍यस्‍त रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बताया:

‘’प्रियंका बहुत ही अद्भुत हैं. वो हमारे साथ उस दिन तक शूट करेंगी, जिस दिन उनकी शादी की रस्में शुरू हो रही हैं. मुझे लगता है कि ये दर्शाता है कि आपके अंदर किस हद तक प्रोफेशनलिज्म है.’’  
0

बता दें कि इस फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस हैं. फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम भूमिका में हैं.

जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि क्या वो जोधपुर में होने वाली प्रियंका और निक की शादी में शामिल होंगे, तो सिद्धार्थ ने हंसते हुए जवाब दिया:

मैं ऐसी बातों के बारे में पहले से कोई बात करना पसंद नहीं करता, न ही उनके हो जाने के बाद करता हूं.

सिद्धार्थ ने प्रियंका की शादी के बाद के प्लान और शूटिंग के बारे में बताया कि प्रियंका शादी के बाद कुछ दिन मुंबई और कुछ दिन अंडमान में शूटिंग करेंगी. ये शूटिंग दिसंबर और जनवरी के बीच में की जाएगी.

प्रियंका और निक की शादी की तैयारियां जोधपुर के उम्मेद भवन में जोर-शोर से की जा रही है. कुछ रिपोर्ट की मानें, तो प्रियंका के साथ सात फेरे लेने के लिए निक भारत रवाना हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रियंका की ग्रैंड वेडिंग दो रीति-रिवाजों से होगी. पहली हिंदू और दूसरी क्रिश्चियन रस्मों से. शादी में 1500-2000 गेस्ट शरीक होंगे. सलमान खान अपने परिवार के साथ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड के बड़े सितारों के शादी में शामिल होने की चर्चा है. 

प्रियंका-निक का 'रोका' सेरेमनी 18 अगस्त को मुंबई में हुआ था. इस दौरान निक के माता-पिता भी भारत आए थे. निक और प्रियंका एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं, लेकिन इसी साल मई में दोनों ने डेट करना शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास अगले महीने जोधपुर में लेंगे सात फेरे?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×