अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के बीच एक ट्वीट क्या किया, उनके खिलाफ तो ऑनलाइन अभियान चलने लगा. प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर भारत के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के समर्थन में ट्वीट किया था, जिसके बाद पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. इसके बाद उन्हें यूएन गुडविल एंबेसडर के पद से हटाने के लिए ऑनलाइन पेटीशन शुरू कर दी गई.
पद पर रहने के काबिल नहीं हैं-पेटीशन
प्रियंका के खिलाफ ये पेटीशन अवाज नाम की संस्था ने शुरु की है. इस पेटीशन में लिखा है, ‘‘परमाणु हथियार वाले दो देशों के बीच का युद्ध बर्बादी और मौत की ओर ही ले जा सकता है. यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा को न्यूट्रल और शांत रहना चाहिए था. लेकिन भारतीय सैन्य बलों के पक्ष में उनका ट्वीट उचित नहीं था. वो इस पद पर रहने के काबिल नहीं हैं.’’
इस पेटीशन पर अभी तक हजारों की संख्या में लोगों ने साइन किए हैं. हालांकि प्रियंका चोपड़ा या यूनिसेफ की तरफ से अभी तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.
जारी है भारत-पाक तनाव...
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के दस्ते पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान मारे गए थे. इस हमले का बदला लेने की कार्यवाई में भारत ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर एयर स्ट्राइक किए. बताया गया कि भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई में जैश के 300 से 350 आतंकी मारे गए थे, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भी भारत में हवाई हमला करने की कोशिश की थी. इस दौरान पाकिस्तान के F-16 विमान का पीछा करते हुए भारत का मिग-21 निशाना बन गया था. इसके पायलट अभिनंदन को पाक आर्मी ने पकड़ने में कामयाबी भी पाई थी. 58 घंटे कैद में रहने के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने रिहा किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)