ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहती प्रियंका?

प्रियंका ने बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड की बड़े बजट वाली फिल्म साइन की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ फिल्म नहीं करना चाहतीं? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि उन्होंने सलमान खान की फिल्म भारत छोड़ दी. उस वक्त बताया गया कि निक के साथ सगाई करने के लिए प्रियंका फिल्म नहीं कर रही हैं. लेकिन अब प्रियंका ने हॉलीवुड की फिल्म साइन कर ली है, ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जब सलमान खान की फिल्म भारत छोड़ी तब निक जोनास से सगाई की खबरों गरम थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका अब 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' में क्रिस प्रैट के अपोजिट नजर आएंगी. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, यूनिवर्सल के बड़े बजट वाली फिल्म में प्रियंका और प्रैट की रोचक जोड़ी दिखेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'क्वांटिको' से चर्चित हुईं प्रियंका हाल ही में 'ए किड लाइक जेक' में नजर आईं थीं. इससे पहले प्रियंका 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आ चुकी हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने निजी करण बताकर सालमान खान की फिल्म भारत छोड़ दी थी. इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

अली ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'हां प्रियंका चोपड़ा अब 'भारत' फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और वजह भी बेहद खास है, उन्होंने हमें बताया कि बहुत कम समय में यह फैसला लिया है और हम सभी उनके लिए खुश हैं. टीम 'भारत' प्रियंका चोपड़ा को प्यार भरे और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देती है.

पीपल मैगजीन में निक जोनास से प्रियंका की सगाई की खबर सार्वजनिक होने के बाद अली ने भी प्रियंका को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी थी.

प्रियंका को प्रोड्यूसर ने बताया अनप्रोफेशनल

प्रियंका की सलमान खान स्टारर ‘भारत’ छोड़ने के बाद से फिल्म के प्रोड्यूसर नाखुश हैं और अनप्रोफेशनल एटीट्यूड बता रहे हैं. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रील लाइफ प्रोडक्शंस के सीईओ निखिल नमित ने कहा, "प्रियंका ने हमें दो दिन पहले सगाई के कारण फिल्म छोड़ने की बात बताई. लेकिन इस तरह और इतनी जल्दी फिल्म छोड़ना अनप्रोफेशनल है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×