पिछले साल फिल्म 'न्यूटन' के जरिए धमाल मचाने वाले राजकुमार राव एक बार फिर अलग किरदार में नजर आने वाले हैं. उनकी अगली फिल्म 'ओमेर्टा' है जो कि 20 अप्रैल को रिलीज होगी. इसे हंसल मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म में चश्मा लगाए और बड़ी डाढ़ी रखे राजकुमार राव ने इससे पहले कहा था कि फिल्म देखकर आपको इस खतरनाक दुनिया की असलियत पता चलेगी. 'ओमेर्टा' की कहानी पाकिस्तानी मूल के एक ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है. इसके ऊपर वॉल स्ट्रीट जरनल के रिपोर्टर डेनियल पर्ल का अपहरण और हत्या का आरोप था.
हंसल मेहता और राजकुमार राव की बेमिसाल जोड़ी
हंसल मेहता और राजकुमार राव इससे पहले 'सिटी लाइट', 'अलीगढ़' और 'शाहिद' में एक साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा दोनो ने बालाजी की वेब सीरीज में 'बोस' में एक साथ काम किया था. अब इस फिल्म को देखना भी मजेदार होगा.
'ओमेर्टा' को पहले ही मिल गए अवार्ड
फिल्म को कई अवार्ड मिले हैं और इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. फिल्म को जिओ मामी फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जा चुका है.
'स्विस एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता नाहिद खान हैं.
(इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)