ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘चुपके-चुपके’ की भी बनेगी रीमेक,धर्मेंद्र का रोल निभाएंगे राजकुमार

इसी साल 11 अप्रैल को ‘चुपके-चुपके’ को रिलीज हुए 44 साल पूरे हुए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर की क्लासिक फिल्म ‘चुपके-चुपके’ की रीमेक बन रही है, इस फिल्म में धर्मेंद्र वाला रोल राजकुमार राव करेंगे. इसी साल 11 अप्रैल को ‘चुपके-चुपके’ को रिलीज हुए 44 साल पूरे हुए हैं. इस सुपरहिट फिल्म की रीमेक बना रहे हैं भूषण कुमार. राजकुमार राव तो धर्मेंद्र वाला रोल निभाएंगे, लेकिन दूसरे किरदारों के बारे में अभी कोई खबर नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऋषिकेष मुखर्जी की फिल्म चुपके-चुपके 1975 में रिलीज हुई थी. फिल्म में धर्मेंद्र एक प्रोफेसर के किरदार में थे और उनकी पत्नी का रोल निभाया था शर्मिला टैगोर ने. वहीं धर्मेंद्र , शर्मिला के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी थे. 

‘चुपके-चुपके’ कहानी थी एक ऐसे प्रोफेसर की जो अपनी पत्नी के जीजा जी का ड्राइवर बनकर उसके घर जाता और वहीं से शुरू होती है सारी कन्फ्यूजन. जीजा जी के रोल में थे ओमप्रकाश जिससे धर्मेंद्र इंग्लिश सीख रहे थे. इस फिल्म को आज भी कोई देखता है तो हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाता है.

‘चुपके-चुपके’ ऐसी फिल्म है, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं, खुद राजकुमार राव की फेवरेट फिल्मों से है ये फिल्म. 2019 में कई रीमेक फिल्में आ रही हैं. 1978 की हिट फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक पर तो काम भी शुरू हो गया है. इसके अलावा गोविंदा की कूली नंबर 1, अनिल कपूर की फिल्म राम लखन और आमिर-माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म दिल के रीमेक भी चर्चा है.

ये भी पढ़ें- चुनाव 2019: पॉलिटिकल फिल्म के ‘इंटरवल’ में पते की 5 बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×