ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल बाढ़ से रजनी की फिल्म 2.0 टली, इस दिन होगा टीजर रिलीज

सुत्रों के मुताबिक ग्राफिक्स वर्क हैवी होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट बदली गई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लंबे समय से अटकी रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के पोस्टर तो काफी पहले रिलीज हो चुके हैं, लेकिन फिल्म का टीजर रिलीज के लिए मेकर्स ने 15 अगस्त की तारीख चुनी थी.

लेकिन केरल में आई बाढ़ के कारण इससे टाल देने का फैसला किया था. लेकिन अब फैन्स के लिए अच्छी खबर है. 13 सितंबर को 2.0 का टीजर रिलीज होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर ने केरल में चल रहे हालातों के कारण फिल्म के टीजर रिलीज पर रोक लगा दी थी. अब ये टीजर गणेश चतुर्थी यानी 13 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्म की रिलीज की तारीख में भी कई बार बदलाव किया गया. अब जानकारी ये सामने आ रही है कि फिल्म नवंबर में रिलीज की जा सकती है.

इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन भी नजर आने वाली हैं. फिल्म में सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 2010 में आई फिल्म ‘एंथिरन’ (रोबोट) की सीक्वल है, जिसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं.
सुत्रों के मुताबिक ग्राफिक्स वर्क  हैवी होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट बदली गई
फोटो: फिल्म 2.0 के पोस्टर से

बार-बार बदली रिलीज डेट

सुत्रों के मुताबिक ग्राफिक्स वर्क  हैवी होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट बदली गई
पहले ‘2.0’ को अप्रैल में ही रिलीज होना था
(फोटो: Twitter)

बड़े बजट की फिल्म '2.0' की रिलीज डेट सबसे पहले 2017 की दिवाली पर बताई जा रही थी. इसके बाद इसे 26 जनवरी 2018 किया गया. इसी बीच ये अफवाह उड़ी की फिल्म की ऑडियो लीक हो गई है. बाद में फिल्म फिल्म की रिलीज डेट 14 अप्रैल 2018 बताई गई. लेकिन बाद में इस डेट को भी टाल दिया गया. सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ भी रिलीज 2.0 के टलने का बहुत बड़ा कारण रही है.

यह भी पढ़ें: सौंदर्या रजनीकांत '2.0' के टीजर की पायरेसी पर बिफरीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×