ADVERTISEMENTREMOVE AD

राखी ने ओढ़ा पाकिस्तानी झंडा, कहा- ‘पाक के लोग बहुत प्यारे हैं’

सोशल मीडिया राखी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें राखी पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे के साथ दिखाई दे रही हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में छा गईं हैं. अक्सर अपने विवादित बयान और बोल्ड अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाली राखी इस बार पाकिस्तान के गुणगान गाती हुई नजर आ रहीं हैं. दरअसल सोशल मीडिया राखी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें राखी पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे के साथ दिखाई दे रही हैं. और एक वीडियो में पाकिस्तान की तारीफों के पुल बांध रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राखी सावंत इन दिनों कुल्लू -मनाली में अपनी फिल्म धारा- 370 की शूटिंग कर रहीं हैं. राखी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि "मुझे अपना भारत देश बेहद पसंद है, लेकिन ये मेरी आने वाली फिल्म 'धारा 370' का एक सीन है.

मैं लोगों को ये बताना चाहती हूं कि मैं इस फिल्म में एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभा रही हूं. पाकिस्तान के लोगों के सीने में भी दिल होता है, वो लोग बहुत प्यारे होते हैं, कुछ लोग जो छोटे बच्चों से जिहाद का काम करवाते हैं, जो अपने ही मुल्क के खिलाफ होते हैं वो लोग बुरे होते हैं. मैं पाकिस्तान की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं.   
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने राखी को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि तुम पाकिस्तान जाकर ही क्यों नहीं बस जाती. एक दूसरे यूजर ने लिखा यहां से निकल जाओ और ये दिखाना जरूरी था क्या? वहीं राखी सावंत ने इस यूजर को जवाब देते हुए कहा, "ये मेरी फिल्म है और अगर तुम्हें मैं अच्छी नहीं लगती हूं तो तुम मेरे इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जा सकती हो."

अक्सर राखी पर आरोप लगता है कि वो लाइमलाइट में रहने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाती हैं. हाल ही में उन्होंने दीपक दलाल के साथ अपनी शादी अनाउंस की थी. और सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड पोस्ट किया था. लेकिन तय तारीख पर राखी ने शादी नहीं की.

यह भी पढ़ें: राखी सावंत को रेसलर से पंगा लेना पड़ा भारी, पहुंचीं अस्पताल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×