रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir-Alia Wedding) 14 अप्रैल को मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए. पाली हिल स्थित रणबीर के घर वास्तु में हुई इस शादी में केवल दोनों के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. आलिया के हाफ ब्रदर, राहुल भट्ट ने अब दोनों की शादी को लेकर जानकारी दी है.
इंडिया टुडे से बातचीत में आलिया भट्ट के हाफ ब्रदर राहुल भट्ट ने बताया कि आलिया और रणबीर ने शादी में 7 नहीं, बल्कि केवल 4 ही फेरे लिए. उन्होंने बताया, "शादी में सात नहीं, बल्कि चार फेरे थे. कपूर परिवार के साथ ये पंडित काफी समय से साथ हैं. तो उन्होंने हर फेरे की अहमियत बताई. एक होता है धर्म के लिए, एक होता है संतान के लिए. ये काफी अच्छा था. मैं एक ऐसे घर से आता हूं, जहां कई परंपराएं हैं, तो ये काफी मजेदार था. शादी में सात नहीं, चार फेरे थे. मैं चारों फेरों के दौरान साथ था.
आलिया के लिए घुटनों पर बैठे रणबीर
दोनों की शादी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वरमाला के दौरान रणबीर घुटनों पर बैठ गए. पहले रणबीर के दोस्तों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया, इसके बाद वो नीचे उतर गए और घुटनों पर बैठ गए ताकि आलिया वरमाला डाल सकें.
अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "आज, हमारी पसंदीदा जगह, हमारे घर की उस बालकनी में, जहां हमने अपने रिश्ते के पांच साल गुजारे हैं, अपने परिवाक और दोस्तों के बीच, हम शादी के बंधन में बंध गए. हम साथ में जिंदगी बिताने और नई यादें बताने का इंतजार नहीं कर सकते. इस प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया."
आलिया और रणबीर पिछले पांच सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल सितंबर में रिलीज होगी, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)