रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का नया गाना, ‘कर हर मैदान फतह’ रिलीज हो गया है. इस गाने में संजय दत्त की ड्रग्स से संघर्ष की कहानी बताई गई है. गाने में दिखाया गया है कि ड्रग्स की लत के बाद संजय को इलाज के लिए विदेश भेजा जाता है. जिसके बाद उनकी जिंदगी में बहुत बदलाव आते हैं. हालात इतने बुरे थे कि संजय वहां भीख मांगने तक को मजबूर हो गए थे.
गाने में दिखाया गया है कि विदेश में इलाज कराने के दौरान संजय दत्त की जिंदगी में कितने बदलाव आए. इस गाने में परेश रावल, रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, विक्की कौशल की झलक देखने को मिलती है. इस गाने में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की झलक भी पहली बार दिखाई गई है.
Youtube पर वायरल हो रहा है गाना
चंद घटों में इस गाने को यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में 'संजू' संजय दत्त की रोचक कहानियों से पर्दा उठाया जाएगा और इसके अलावा दर्शकों को संजय दत्त की कुछ अनसुनी और अनदेखी कहानियों से रूबरू करवाया जाएगा.
कर हर मैदान फतेह गाना सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. इस गाने का म्यूजिक विक्रम मोन्ट्रोस का है, और लिरिक्स शेखर अस्तित्व ने दिए. ये फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज हो रही है.
यह भई पढ़ें: 'संजू' के नए पोस्टर में नरगिस के किरदार में मनीषा कोईराला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)