रणवीर सिंह और सारा अली खान की 'सिंबा' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए केवल पांच दिनों में 124 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
'सिंबा' की पहले दिन से ही शुरुआत बढ़िया रही थी. फिल्म ने पहले दिन 20.72 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई 75.3 करोड़ हो रही थी. रिलीज के दिन से ही शानदार कमाई कर रही 'सिंबा' ने पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
80 करोड़ के बजट में बनी रणवीर और सारा की फिल्म ‘सिंबा’ 100 करोड़ पार करते ही हिट घोषित कर दी गई है.
‘सिंबा’ को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है. ये 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली रणवीर की चौथी और रोहित शेट्टी की आठवीं फिल्म बन गई है.
फिल्म को तमिलरॉकर्स वेबसाइट ने रिलीज के बाद एचडी में लीक भी कर दिया था, लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई देखते हुए लग नहीं रहा कि इससे फिल्म पर कोई असर पड़ा है.
सारा अली खान को इस तरह मिली ‘सिंबा’
हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में आई फिल्म की स्टारकास्ट ने खुलासा किया था कि सारा अली खान को ये फिल्म कैसे मिली. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बताया था कि सारा ने काम मांगने के लिए उन्हें कई मैसेज किए थे, जिसके बाद शेट्टी ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया. ऑफिस पहुंचते ही सारा ने रोहित शेट्टी के सामने हाथ जोड़कर काम मांगा था. इस तरह सारा अली खान को ‘सिंबा’ के लिए साइन किया गया था.
'सिंबा' में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद लीड रोल में हैं. वहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार ने फिल्म में कैमियो किया है. 'सिंबा' को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. ‘सिंबा’ तेलुगू में बनी फिल्म ‘टेंपर’ की हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)