रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘83’ में कपिल देव का रोल निभाने वाले हैं. वैसे क्रिकेटर का रोल करने वाले रणवीर को क्रिकेट से काफी लगाव है. मैनचेस्टर में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रणवीर सिंह भी स्टेडियम में मौजूद थे. वह स्टेडियम में मैच की जीत के बाद मस्ती करते नजर आए.
रणवीर का एक नया वीडियो आया है, जिसमें टीम इंडिया को लेकर उनके जज्बात और जोश दिख रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर पूरे उत्साह के साथ विराट कोहली की टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं.
रणवीर सिंह ने मैनचेस्टर में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान क्रिकेट और टीम इंडिया को लेकर अपनी दीवानगी का इजहार किया. रणवीर स्टेडियम में उन्होंने कमेंट्री की और डांस भी करते नजर आए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो टीम को चीयर कर रहे थे
रणवीर ने सभी क्रिकेटर्स के साथ अपनी फोटो भी शेयर की. साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए एक पोस्ट भी लिखा-
“मैं बचपन से ही क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं. हमारी टीम के साथ बहुत से इमोशन जुड़े हुए हैं और हम चाहते हैं कि हमारी टीम पूरी दुनिया में बेस्ट हो. और फिर आए, विराट कोहली. इस लड़के को मैंने एक अलग ‘क्लास’ के तौर पर निखरते देखा है. अपने पैशन और जोश से, उन्होंने भारतीय क्रिकेट का चेहरा हमेशा के लिए बदल दिया. वह अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में शामिल होने की राह पर है. एक सच्चे योद्धा की तरह हमारे देश का नेतृत्व करने वाला. ये नया इंडिया है, और ये बंदा नए इंडिया का हीरो है. हमें आप पर गर्व है, कप्तान.”
रणवीर सिंह ने विराट कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या, के एल राहुल, शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, ब्रायन लारा, सहवाग और हरभजन सिंह के साथ भी फोटो शेयर की.
रणवीर सिंह ने शिखर धवन के लिए लिखा, "पॉजिटिव एनर्जी की एक किरण. चैंपियन माइंड और जेंटल तरीके से काम करने का एक सच्चा उदाहरण! हमेशा उनसे मिलने के लिए उतावला रहना! सारी दुनिया जिसे गब्बर के नाम से जानती है! @shikhardofficial तुम्हारे जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, शेरा!"
रणवीर सिंह अभी अपनी फिल्म '83' की शूटिंग में बिजी हैं, जो अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में 1983 में हुए वर्ल्ड कप के पलों को फिर से दिखाया जाएगा. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के अपोजिट कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)