रणवीर सिंह की अगली फिल्म '83' की तैयारी शुरू हो गई है. रणवीर ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी.
रणवीर ने सचिन तेंदुलकर और फिल्म के डायरेक्टर कबीर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''जब कपिल देव ने 1983 में इसी मैदान में वर्ल्ड कप जीता था, तब सचिन तेंदुलकर 9 साल के थे. इसी जीत ने सचिन को इंस्पायर किया. 35 साल बाद हम लॉर्ड्स से ही फिल्म 83 की तैयारी की शुरुआत कर रहे हैं... इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता.''
दरअसल, रणवीर डायरेक्टर कबीर खान के साथ लंदन के लॉर्ड्स मैदान पहुंचे थे, जहां टीम इंडिया का टेस्ट मैच चल रहा है. वहीं उनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई.
फिल्म '83' में क्या है खास?
फिल्म '83' में रणवीर कपूर क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि ये फिल्म कपिल देव की बायोपिक नहीं है. फिल्म साल 1983 में हुए क्रिकेट के वर्ल्ड कप पर आधारित है, जब भारत ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया था.
फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है. पहले इसकी रिलीज डेट 5 अप्रैल 2019 थी. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म को 10 अप्रैल, 2020 में रिलीज किया जाएगा.
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं रणवीर
रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में दिखेंगे, जहां उनके साथ सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करती नजर आएंगी. उनकी दूसरी फिल्म आलिया भट्ट के साथ 'गली बॉय' आने वाली है.
इसके अलावा वो करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगे. फिल्म में करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर अहम रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: करण जौहर की ‘तख्त’ का ऐलान,रणवीर आलिया के साथ नजर आएंगी जाह्नवी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)