रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म '83' की रिलीज डेट सामने आ गई है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के साल 1983 में वर्ल्ड चैम्पियन बनने की है.
मंगलवार को 83 के ट्विटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में साल 1983 में वर्ल्ड चैम्पियन बने भारतीय खिलाड़ियों की झलक दिखाई दे रही है. इस वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है.
सूत्रों की मानें तो फिल्म के लिए खुद कपिल देव ने रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाए हैं. वीडियो में इस बात का खुलासा भी किया गया है कि फिल्ममेकर्स जल्द फैंस को दूसरे किरदारों से रूबरू कराएंगे.
डीएनए की खबर के मुताबिक रणवीर सिंह की ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी. रणवीर की ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज करने की तैयारी चल रही है. इसी के साथ ही ये फिल्म रणवीर सिंह के करियर की पहली तीन भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्म भी बन जाएगी.
1983 में जीता था पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप
बता दें कि भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ने अपना पहला खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर बेस्ड फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान करेंगे और इसे फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी. फिल्म के स्क्रीन प्ले पर काम पूरा हो चुका है.
रणवीर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस अच्छा कलेक्शन बनाने में कामयाब रही है. यहीं नहीं रणवीर की फिल्म फिल्म ‘गली बॉय’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. ये फिल्म 14 फरवारी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में रणवीर एक रैपर के किरदार में नजर आएंगे
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह बनेंगे कपिल देव, लेकिन ये बायोपिक नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)