बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर दिल्ली में शूटिंग करते हुए बीमार पड़ गए, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. ऋषि किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में थे, अचानक उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. ऋषि ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अस्पताल में भर्ती होने का वजह बताई है.
ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘’पिछले 20 दिनों से मैं दिल्ली में शूटिंग कर रहा हूं, पॉल्यूशन के कारण और मेरे न्यूट्रोफिल में कमी होने की वजह से मुझे इंफेक्शन हो गया है. इसलिए मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
ऋषि ने अपने दूसरे ट्वीट लिखा, 'मुझे पिछले कुछ दिनों से बुखार था और जांच में डॉक्टरों को एक पैच मिला जो आगे चलकर निमोनिया बन सकता था. अब इसका इलाज कर दिया गया है. लगता है लोग कुछ और ही सोच रहे थे. मैं ऐसी किसी भी आशंकाओं को खारिज करता हूं और आगे भी आपका मनोरंजन करता रहूंगा. मैं अब मुंबई में हूं.'
ऋषि कपूर को वायरल फीवर बताया जा रहा है. ऋषि पिछले साल ही सितंबर में कैंसर का इलाज कराकर न्यूयॉर्क से मुंबई लौटे थे. ऋषि कपूर अमेरिका में लगभग एक साल तक कैंसर का इलाज करा कर 2019 में भारत लौटे थे.
यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर ने प्राण की शेयर की ऐसी तस्वीर, आप पहचान नहीं पाएंगे
न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान ऋषि कपूर की पत्नी और एक्टर नीतू सिंह हमेशा उनके साथ रही हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी अपने पापा से मिलने न्यूयॉर्क जाते थे.
फिल्मों की बात करें तो ऋषि कपूर की इमरान हाशमी के साथ फिल्म द बॉडी हालही में रिलीज हुई है. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. राजनीति से लेकर हर जरूरी मुद्दे पर बेवाकी से खुलकर अपनी राय रखते हैं. ऋषि अक्सर अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करते हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर की तबीयत खराब, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)