ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवा नेता बनेंगे सैफ,‘हॉउस ऑफ कार्ड्स’ की तरह होगी नई वेब सीरीज

प्रसिद्ध अमेरिकी शो हाउस ऑफ कार्ड्स की लाइन पर आधारित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान एक राजनीतिज्ञ का किरदार निभाएंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सैफ अली खान के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं. नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज सेक्रेड गेम्स में पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह का किरदार निभाने के बाद अब वे एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. यह इस शो की कहानी भारतीय राजनीति के आसपास घूमेगी.

सैफ अली खान इसमें एक राजनीतिज्ञ का किरदार अदा करेंगे. बतौर सैफ यह किरदार चाणक्य पर आधारित होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरा किरदार चाणक्य की तरह है, जो एक अमीर और प्रभावी परिवार से ताल्लुक रखता है. यह किरदार देश का प्रधानमंत्री बनने के सपने रखता है. बता दें चाणक्य को भारत में राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र का जनक माना जाता है.

मैं अमेरिका के उदाहरण देना नहीं चाहता, लेकिन यह हाउस ऑफ कार्ड्स की लाइन पर है. हालांकि इसका फ्रेमवर्क इंडियन पॉलिटिक्स है. इसके प्लॉट में कई हिस्से हैं, जैसे दलित राजनीति, उत्तरप्रदेश पुलिस और उनके बीच का गठजोड़.

बता दें हाउस ऑफ कार्ड्स अमेरिकी राजनीति पर आधारित नेटफ्लिक्स का बेहद पसंदीदा शो है. केविस स्पेसी और रॉबिन राइट की मुख्य भूमिका वाले इस शो में एक डेमोक्रेट की कहानी है, जो राष्ट्रपति तक बन जाता है. यह शो लेखक माइकल डॉब्स के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.

लेकिन सैफ अली खान ने इस बात का खुलासा करने से इंकार कर दिया कि यह शो किस वेब प्लेटफॉर्म पर आएगा.

सैफ अली खान अगली बार लाल कप्तान फिल्म में दिखाई देंगे. इसमें उन्होंने नागा साधु का किरदार अदा किया है. फिल्म किरदार के बदले की यात्रा पर आधारित है. लाल कप्तान में सोनाक्षी सिन्हा, दीपक डोबरियाल और मनोज विज भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.

पढ़ें ये भी: सैफ ने माना,‘सेक्रेड गेम्स 2’ को नहीं मिली उतनी कामयाबी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×