ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरिजीत पर सलमान का गुस्सा नहीं हुआ शांत, फिर हटवाया फिल्म से गाना

इससे पहले भी सलमान अपनी फिल्म में से अरिजीत का गाना निकाल चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने सिंगर अरिजीत के खिलाफ एक बार फिर अपनी नाराजगी जताई है. सलमान ने अपनी फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' से अरिजीत की आवाज में गाए हुए गाने को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म में सलमान ने एक कैमियो किया है. लेकिन उन्होंने फिल्म में रोल इस शर्त पर किया है कि फिल्म में अरिजीत का गाना नहीं होना चाहिए.

बता दें कि फिल्म के लिए अरिजीत की आवाज में सॉन्ग रिकॉर्ड किया जा चुका था, लेकिन सलमान की नाराजगी के कारण ये गाना हटा दिया गया. बाद में इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान की आवाज में रिकॉर्ड किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आपको बता दें कि इससे पहले भी सलमान ने 2016 में आई फिल्म ‘सुल्तान’ से अरिजीत का गाया हुआ गाना ‘जग घूमया’ हटा दिया था.

क्या था मामला?

दरअसल, मामला अभी का नहीं साल 2014 का है. सलमान और अरिजीत के बीच ये तल्खी साल 2014 में एक अवॉर्ड शो से शुरू हुई थी, इस शो में अरिजीत को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला था.

यह भी पढ़ें:बाबुल सुप्रियो का विवादित राग,कलाकारों का पाकिस्तानी होना का अपराध

हुआ यूं कि जब अरिजीत को अवॉर्ड के लिए मंच पर बुलाया गया तो सलमान ने उन्हें मजाक में पूछा, ‘सो गए थे?’ तो अरिजीत ने उनके होस्ट करने के अंदाज को लेकर जवाब में कह डाला, ‘आप लोगों ने सुला दिया था यार तब से.’ फिर क्या था, सलमान ने बिना किसी तैयारी के जवाब में उनके उसी गाने को निशाने पर ले लिया, जिसके लिए उन्हें यह अवॉर्ड दिया जा रहा था. उन्होंने अवॉर्ड और बधाई देने से पहले यहां तक कह डाला, ‘इसमें हमारा कोई दोष नहीं है, जब ऐसे गाने (तुम ही हो) बजते रहेंगे तो इसमें तो नींद आ ही जाएगी.

अरिजीत ने मांगी थी माफी, लेकिन सलमान नहीं हुए शांत

इस घटना के बाद सलमान ने अपनी फिल्म सुल्तान से अरिजीत का गाना हटा दिया था. इसके बाद अरिजीत ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सलमान से माफी मांगते हुए एक लंबा-चौड़ा खत लिखा था. लेकिन बात तब भी नहीं बनी और खबरों के अनुसार, अभी तक सलमान का गुस्सा शांत नहीं हुआ है.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×