ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बनने जा रहा है ‘ठाकरे’ का सीक्वल, इसी साल शुरू होगी शूटिंग

फिल्म ‘ठाकरे’ के प्रोड्यूसर और शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस बात की पुष्टि की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म 'ठाकरे' के प्रोड्यूसर और शिवसेना के नेता संजय राउत ने पुष्टि की है कि इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई दिवंगत शिवसेना नेता बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक का दूसरा भाग भी आएगा. फिल्म की शूटिंग इसी साल के बीचोंबीच तक शुरू होने की गुंजाइश है.

इस सीक्वल फिल्म में 1992 के मुंबई दंगों में बाल ठाकरे की भूमिका और 2012 में उनके निधन तक होने वाली घटनाओं को दिखाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत ने मिड-डे को बताया, "उसके बाद उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी में बहुत कुछ हुआ. इस फिल्म में उनकी बाद की जिंदगी की तमाम घटनाओं को शामिल करते हुए एक बड़ी कहानी दिखाई जाएगी."

ये भी पढ़ें - ‘ठाकरे’ फिल्म के प्रीमियर में घमासान, डायरेक्टर अभिजीत का अपमान

रिपोर्ट के मुताबिक बायोपिक में बाल ठाकरे का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी मौजूदा समय में फिल्म 'रात अकेली' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वे 'ठाकरे' के सीक्वेल की शूटिंग शुरू करेंगे. राउत ने कहा, "नवाज भाई के साथ ने हमें जल्द ही फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करने के लिए प्रेरित किया है."

अभिजीत पानसे के निर्देशन में बनी ‘ठाकरे’ पर बाबरी मस्जिद विध्वंस और मुंबई दंगों जैसी विवादास्पद घटनाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है.

सीक्वेल के बारे में राउत ने कहा कि फिल्म के मेकर्स "सही मायनों में बाल ठाकरे के साथ न्याय करने वाली फिल्म बनाने में पहले पार्ट की तरह ही निडर और बेबाक नजरिया बनाए रखेंगे.”

उन्होंने कहा, "पत्रकारिता के स्टूडेंट्स ने अपने काम की सामग्री के तौर पर बायोपिक का इस्तेमाल करने के लिए मुझसे संपर्क किया है. यूपी और बिहार के युवाओं ने मेरे साथ फिल्म पर चर्चा की है. ठाकरे एक विवादास्पद व्यक्ति थे, उनकी विचारधाराएं आलोचना करने के लिए खुले हैं."

देखें वीडियो- Review: ‘ठाकरे’ में डायरेक्टर साहब ने 2 बड़ी बातें क्यों छिपा लीं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×