ADVERTISEMENTREMOVE AD

डावोस में शाहरुख खान ने हॉलीवुड एक्ट्रेस से की सेल्फी की गुजारिश

शाहरुख खान दुनिया के उन तीन कलाकारों में शामिल हैं, जिनका सामाजिक कामों में योगदान देने के लिए सम्मान किया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को 24वें सालाना क्रिस्टल अवॉर्ड्स में भारत में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के समर्थन का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित किया गया. शाहरुख डावोस में विश्व आर्थिक फोरम के 48वें सालाना बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे.

अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख ने कहा, "यह अवॉर्ड मेरे लिए नहीं हैं यह अवॉर्ड उन औरतों के लिए है जिनके लिए हम काम कर रहे हैं. मेरे हिसाब से बहुत ही कम काम कर रहे है. हमारी कोशिश है कि हम एसिड अटैक पीड़ितों की पुर्नवास में मदद कर सकें.'

वैसे शाहरुख खान डावोस में बर्फ के बीच बाहें खोलकर अपने खास सिग्नेजर पोज में भी नजर आए.

शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो अपने सिग्नेजर पोज में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि, स्व‍िट्जरलैंड आकर ये न किया तो क्या किया? अब क्रिस्टल अवॉर्ड सेरेमनी के लिए तैयार होना है.

शाहरुख के अलावा इस 48 वें वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम समिट में म्यूजिशियन एल्टन जॉन और एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर केट ब्लैंचेट को भी क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोग्राम के दौरान अपनी स्पीच को खत्म करने से पहले शाहरुख खान ने हॉलीवुड एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट को एक सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट UNHCR की ग्लोबल गुडविल एंबेस्डर हैं और वो ऑस्कर, बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

दरअसल, शाहरुख खान दुनिया के उन तीन कलाकारों में शामिल हैं, जिनका सामाजिक कामों में योगदान देने के लिए सम्मान किया गया है.

शाहरुख हिंदी सिनेमा के ग्लोबल फोरम पर जाने-माने चेहरों में से एक है. वह मीर फाउंडेशन के फाउंडर हैं जो एसिड हमले की पीड़ित महिलाओं को सहायता, मेडिकल इलाज, कानूनी मदद, बिजनेस ट्रेनिंग, पुनर्वास और रोजगार मुहैया कराता है.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×