ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘द लायन किंग’ टीजर:सिंबा बने आर्यन खान की आवाज एकदम शाहरुख जैसी है

आर्यन ने ‘द लॉयन किंग’ के कैरेक्टर सिंबा को आवाज दी है, वो क्राउन प्रिंस जिसे स्कार झुंड से बाहर निकाल देता हैै

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब से ये घोषणा हुई थी कि शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे, तब से फैन उनकी आवाज सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तो ये इंतजार खत्म हो गया है!

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर सिंबा के रुप में आर्यन की आवाज वाला टीजर शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा सिंबा.. द लायन किंग’. आर्यन ने ‘द लॉयन किंग’ के कैरेक्टर सिंबा को आवाज दी है, वो क्राउन प्रिंस जिसे उसके अंकल स्कार झुंड से बाहर निकाल देता हैै.

इस क्लिप ने फैंस को हैरान कर दिया है, क्योंकि आर्यन की आवाज बिल्कुल अपने पिता शाहरुख खान से मिलती है. जैसे ही वो अपना पहला डायलॉग बोलते हैं, ‘मैं हूं सिंबा, मुफासा का बेटा’, ऐसा लगता है कि ये आवाज आर्यन खान की नहीं, शाहरुख खान की है. जैसे वीडियो आगे बढ़ता है और वो बाकी डायलॉग्स बोलते हैं, तब जाकर किंग खान और उनके बेटे की आवाज में अंतर महसूस होता है.

इस बड़ी फिल्म का अपने बेटे के साथ हिस्सा बनने का अनुभव शेयर करते हुए शाहरुख ने कहा था, ‘पिता होने के नाते, मैं पूरी तरह मुफासा और वो रिलेशनशिप जो वह अपने बेटे- सिंबा के साथ शेयर करता है, उसे अच्छे से समझ सकता हूं.’

‘द लायन किंग’ की विरासत टाइमलेस है और मेरे बेटे आर्यन के साथ इस आइकॉनिक रीइमेजिनेशन का हिस्सा होने के बाद ये मेरे लिए और खास बन जाती है. हम बहुत एक्साइटिड हैं कि अबराम इस फिल्म को देखने वाला है.
शाहरुख खान, एक्टर

'द लायन किंग' को जेफ नाथनसन ने लिखा है. ओरिजिनल एनिमेटिड क्लासिक डिज्नी की जानी-मानी फिल्मों में से एक है. यह इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलगु में 19 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×