ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन के बर्थडे को खास बनाने के लिए श्वेता का तोहफा

श्वेता बच्चन नंदा का ये उपन्यास जिंदगी और रिश्तों में उतार-चढ़ाव के ऊपर है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने अपने पिता को खास तोहफा देने की तैयारी की है. बिग के जन्मदिन यानी 11 अक्टूबर से एक दिन पहले वो अपना पहला नॉवेल ‘पैराडाइज टावर्स’ लॉन्च करेंगी. श्वेता का ये नॉवेल मुंबई के घरों की जिंदगी को बयां करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किताब को ‘हॉर्परकॉलिंस इंडिया’ पब्लिश कर रही है, उनका मानना है कि ये श्वेता की अच्छी शुरुआत है. इस किताब में एक बिल्डिंग के अंदर जीवन में उतार-चढ़ाव, रिश्तों के बीच तनाव और कई छोटी-छोटी खुशियों की कहानी शामिल है.

एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया था कि उन्हें बचपन से लिखने का शौक है. श्वेता के मुताबिक, उनके दादा हरिवंश राय बच्चन उनके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रहे हैं. यही नहीं, श्वेता बताती हैं कि उन्होंने लिखने की शुरुआत मुंबई के एक अखबार से की थी, जिसमें वो कॉलम लिखा करती थीं.

उन्होंने कहा,

मैं एक लेखक परिवार से ताल्लुक रखती हूं. बचपन में हमें पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था और हमें कल्पनाएं करने की पूरी छूट थी.”
श्वेता बच्चन नंदा

पिता के साथ पहला ऐड

श्वेता लाइमलाइट से काफी दूर रहीं हैं. हाल ही में श्वेता ने अमिताभ बच्चन के साथ अपना पहला ऐड किया था. ऐड में सूट-सलवार पहने श्वेता एक बहुत ही साधारण परिवार की लड़की नजर आईं. जो अपने पिता की पेंशन के लिए बैंक जाती हैं. यहां बैंक कर्मचारी दोनों को एक खिड़की से दूसरी खिड़की पर भेजते हैं. ये विज्ञापन एक ज्वैलरी ब्रांड का था. हालांकि, बाद में इस ऐड को वापस ले लिया गया था.

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: श्वेता बच्चन ने खोला डिजाइनर स्टोर, सितारों का लगा मेला

फैशन स्टोर लॉन्च

श्वेता ने कुछ ही दिन पहले डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल 'एमएक्सएस' लॉन्च किया था, इस मौके पर बच्चन परिवार के साथ कई हस्तियों श्वेता के लॉन्च पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: पापा अमिताभ के साथ बेटी श्वेता क्यों लगा रही हैं बैंक के चक्कर?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×