ADVERTISEMENTREMOVE AD

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का दिल्ली में निधन,PM मोदी ने किया याद

नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का 22 जनवरी को निधन हो गया है. नरेंद्र चंचल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में लम्बी बीमारी जूझ रहे थे, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली. वो पिछले 2 महीने से अपोलो में भर्ती थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेंद्र चंचल के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है.

लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम् शांति!
नरेंद्र मोदी, पीएम
नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था. उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे.

'चलो बुलावा आया है’ गीत गाने वाले नरेंद्र चंचल

नरेंद्र चंचल का भजन ‘चलो बुलावा आया है’, काफी मशहूर हुआ था. उनके गाए हुए भजन घर-घर में गाए जाते थे. नरेंद्र चंचल ने बचपन में मां से भजन गाना सीखा था, और बाद में उन्हें दुनिया भर में भजन की वजह से ही प्रसिद्धि मिली.

नरेंद्र चंचल के निधन पर लोगों ने शोक जताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×