ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैरा ओलंपिक दीपा मलिक की बायोपिक में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा

पैरा ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं दीपा मलिक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के करियर में भी फिलहाल काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है. हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘कलंक’ भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. लेकिन अब सोनाक्षी जल्द ही एक स्पोर्ट्स बायोपिक में नजर आने वाली है.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी पैरा ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट दीपा मलिक की बायोपिक में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो लीड रोल करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाक्षी 2016 में पैरा ओलंपिक चैंपियन दीपा से पहली बार मिली थी. वो उनसे एक अवॉर्ड फंक्शन में मिली थी. अपनी इस मुलाकात के बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी भी दी थी. उन्होंने लिखा था, 'मैम ये मेरे लिए एक फैन मूमेंट है. इतनी पॉजिटिविटी देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. आप सच में एक इंस्पिरेशन है.'

सोनाक्षी का ये ट्वीट एथलीट दीपा के ट्वीट के तुरंत बाद आया था. इससे पहले दीपा ने भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'सोनाक्षी सच में ये एक फैन गर्ल मूमेंट था. बिंदास लड़की से अवॉर्ड लेकर बहुत खुश हूं.'

पहले खबर मिली थी की प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और एक्टर फरहान अख्तर दीपा मलिक पर बायोपिक बनाने जा रहे है. एक इंटरव्यू में रितेश ने इस बारे में जानकारी भी दी थी. उन्होंने बताया था, "मैंने पहले उनके वीडियो देखे थे और ये भी पता था कि उनके जीवन की कहानी अलग है. लेकिन जब मैं उनसे मिला और जब उन्होंने मुझे अपना मेडल पकड़ाया, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. जब वो मेरे साथ बैठी थीं तो उनमे कुछ भी अलग नहीं था. वो एम्पॉवरिंग और स्ट्रेंथ देने वाली हैं. मैंने तभी डिसाइड कर लिया था की इनकी कहानी सिल्वर स्क्रीन पर जरूर जाना चाहिए."

दीपा मलिक पैरा ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उन्होंने रियो डी जनेरियो, ब्राजील में आयोजित 2016 पैरा ओलंपिक खेलों में शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीता था. 2012 में दीपा को 42 साल की उम्र में अर्जुन पुरस्कार और 2017 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा दबंग 3 में रज्जो के रोल में नजर आएंगी साथ ही उनकी लिस्ट में अभी मिशन मंगल भी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×