ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू सूद का WhatsApp अकांउट दोबारा शुरू, 61 घंटे में नौ हजार से भी ज्यादा मैसेज !!

सोनू सूद इसी साल 'फतेह' फिल्म में नजर आयेंगे. इसके डायरेक्टर वो खुद हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sonu Sood: मशहूर अभिनेता और कोविड के दौरान परेशान लोगों की मदद करके इंडस्ट्री ही नहीं देश भर में नाम कमाने वाले सोनू सूद का वाट्सऐप अकाउंट ब्लॉक हो गया था. इसके बाद अभिनेता ने एक के बाद एक कई स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. आखिर 61 घंटे बाद उनके वाट्सऐप अकाउंट को रिकवर किया गया. सोनू सूद ने अपनी स्टोरी पर इसकी जानकारी दी. साथ ही लिखा कि इन 62 घंटों में उनको कुल मिलाकर 9483 मैसेज मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हुआ था सोनू सूद के अकाउंट को ? 

सोनू सूद का वाट्सऐप अकाउंट करीब 60 घंटे के लिए बंद हो गया था. एक्टर ने इस बारे में पहली स्टोरी 26 अप्रैल को पोस्ट की, जिसमें लिखा था कि कई लोगों को मैसेज भेजने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि उनका अकाउंट करीब 36 घंटे से बंद है. अब वाट्सऐप को भी खैर खबर लेनी चाहिए.

सोनू सूद ने लिखा कि, ''सीधे मेरे अकाउंट पर मैसेज करें, सैकड़ों जरूरतमंद लोग मदद के लिए कोशिश कर रहे होंगे, कृपया अपने हिस्से की मदद करें.''

इसके बाद सोनू सूद ने 28 अप्रैल को दोपहर में यह जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है कि उनका अकाउंट ठीक हो चुका है. एक स्माइलिंग ईमोजी कि साथ सोनू ने लिखा कि 61 घंटे में केवल 9483 मैसेज ही उन्हें मिले हैं.

सोनू सूद का अगला प्रोजेक्ट 

सोनू सूद अपनी अगली फिल्म 'फतेह' के साथ बड़े पर्दे पर जल्द ही नजर आने वाले हैं. इसी साल मार्च में सोनू ने अपनी फिल्म का पोस्टर साझा किया था. 'फतेह' में सोनू सूद के साथ ही जैकलिन फर्नांडिस भी नजर आने वाली हैं. यह एक एक्शन फिल्म होगी. इसके एक्शन सीक्वल हॉलीवुड के स्टंट एक्सपर्ट ली व्हेटेकर के डायरेक्शन में शूट किए गए हैं. इस फिल्म के साथ ही सोनू सूद एक डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इसे Zee और सोनाली सूद के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है. इसी साल के अंत तक सिनेमाघरों में यह फिल्म नजर आ सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×