देश की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी के फैन्स विदेशों में भी लाखों की तादाद में हैं. अब स्विट्जरलैंड सरकार अपने देश में बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की मूर्ति लगाए जाने की योजना बना रही है.
दरअसल, श्रीदेवी ने स्विट्जरलैंड में कई फिल्मों की शूटिंग की है. कई फिल्मों के गाने स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों पर शूट किए गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड की हवा हवाई श्रीदेवी के दुनिया छोड़ने के बाद स्विट्जरलैंड में उनकी मूर्ति लगाए जाने की खबर उनके फैन्स को जरूर उत्साहित कर देगी.
बॉलीवुड डायरेक्टर यश चोपड़ा की मूर्ति का 2016 में इंटरलेकन में अनावरण किया गया था. इस योजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यश चोपड़ा की कई फिल्मों को स्विट्जरलैंड में शूट किया गया और उन्हें भारतीय पर्यटकों के बीच इस देश को फेमस बनाने का श्रेय दिया जाता है. अब यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रीदेवी को सम्मान देते हुए यहां उनकी एक मूर्ति लगाने का प्रस्ताव है.''
श्रीदेवी की फिल्म ‘चांदनी' के एक बड़े हिस्से की शूटिंग स्विट्जरलैंड में ही की गई थी. सबसे पहले राजकूपर ने 1964 में अपनी फिल्म ‘संगम' की शूटिंग वहां की थी. 1967 में ‘एन ईवनिंग इन पेरिस' फिल्म की शूटिंग भी वहीं हुई थी.
इसके बाद स्विट्जरलैंड बॉलीवुड के लिए पसंदीदा शूटिंग लोकेशन बन गया. बता दें कि रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड टूरिज्म के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर हैं.
ये भी पढ़ें- निक जोनास ने खोले राज, आखिर कैसे हुई प्रियंका से पहली मुलाकात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)