ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनंदा पुष्कर पर बन रही है फिल्म, दीपिका निभाएंगी मुख्य किरदार

‘अंधाधुन’ जैसी फिल्म असिस्ट कर चुके शिवम नायर इन दिनों सुनंदा पुष्कर हत्याकांड पर एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहें हैं

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

'अंधाधुन' जैसी थ्रिलर, सस्पेंस ट्विस्ट और ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन को असिस्ट कर चुके शिवम नायर सुनंदा पुष्कर हत्याकांड पर एक थ्रिलर फिल्म बनाने रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस फिल्म के लिए शिवम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को अपरोच किया है. ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्‍कर की मौत 7 जनवरी 2014 को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी. दिल्ली के लीला पैलेस होटल में उन्हें मृत पाया गया था. शुरुआती दौर में सुनंदा की मौत का कारण सुसाइड बाताया जा रहा था. इस मामले ने तब एक और नया मोड़ लिया था, जब 1 जुलाई 2014 को एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने दावा किया कि इस केस की झूठी रिपोर्ट देने के लिए उन पर दबाव बनाया गया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने सवा चार साल बाद मामले की चार्जशीट दाखिल की थी.

‘अंधाधुन’ जैसी फिल्म असिस्ट कर चुके शिवम नायर इन दिनों सुनंदा पुष्कर हत्याकांड पर एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहें हैं

शिवम नायर इससे पहले ‘भाग जॉनी’, ‘नाम शबाना’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’ जैसी फिल्में बना चुके हैं यही नहीं उन्होंने कई थ्रिलर और सीरियल किलर्स पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री भी बनाईं हैं, जिसमें रंगा बिल्ला, ऑटो शंकर और फिरोज दारूवाला फिल्में शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनंदा ने शशि थरूर से साल 2010 में शादी की थी. शशि थरूर से शादी के बाद सुनंदा काफी चर्चाएओं में रहीं थी. लेकिन शादी के 4 साल बाद ही उनकी मौत हो गई थी. सुनंदा की मौत के बाद कई अनसुलझे सवाल छूट गए है.मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शिवम की फिल्म उन सवालों की कड़ियां जोड़ते हुए नजर आएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×