6 साल की रुपसा ने ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ का खिताब जीत लिया है. रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में रुपसा का परफॉमेंस देख बॉलीवुड एक्ट्रेस और इस शो की जज शिल्पा शेट्टी ने उसके पैर चूम लिए. पिछले 5 महीने से चल रहे इस शो में रुपसा ने एक से बढ़कर एक परफॉमेंस दी है.
जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, उस उम्र में रुपसा किसी प्रोफेशनल की तरह डांस करती है. रुपसा का डांस देखकर उनके फैंस और सेलेब्रिटी भी दंग हैं. फिनाले में शिल्पा शेट्टी रुपसा को डांस की देवी कहकर, उसके पैर चूम लिए. शिल्पा ने ट्वीट कर रुपसा को जीत की बधाई भी दी और साथ ही अपनी फोटो भी शेयर की.
अपनी #DanceGodess के पैर चूमते हुए, #RupsaBatabyal. बधाई हो, मेरी डार्लिंग बेबी, तुम इस जीत की हकदार थी...
ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी ने रुपसा के पैर छुए हो. इससे पहले बॉलीवुड की सदाबहार हिरोइन रेखा भी उनके पैर छु चुकी हैं. रेखा शो में स्पेशल गेस्ट बनकर गई थीं. शो में रेखा, रुपसा के डांस से इतनी प्रभावित हुई थीं कि उन्होंने स्टेज पर जाकर उसके पैर छु लिए थे. रेखा ने रुपसा को गोल्डन गर्ल का भी नाम दिया था.
इतना ही नहीं, जब शो में फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान और कटरीना कैफ बतौर गेस्ट पहुंचे थे, तब उनको सबसे ज्यादा हैरान रुपसा के डांस ने ही किया था. कटरीना के साथ रुपसा का डांस देखकर तो सलमान ने कहा, "मैं शॉक्ड हूं. ये 6 साल की बच्ची कैसे करती है सब."
रुपसा की इस शो के सफर में एक खास बात रही कि उसने हर डांस फॉर्म में परफॉरमेंस दी. हर बार फुल एक्सप्रेशन के साथ डांस करते हुए रुपसा ने साबित कर दिया था कि वह डांस स्टार हैं. रुपसा ने शो के दौरान शिल्पा शेट्टी को बेले डांस चैलेंज भी दिया था. रुपसा ने अपने डांस से हर किसी का दिल जीत लिया. आइए रुपसा के सफर पर एक नजर डालते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)