ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सुपर डांसर’ की विनर 6 साल की रुपसा के शिल्पा ने चूमे पैर

पिछले 5 महीने से चल रहे इस शो में रुपसा ने एक से बढ़कर एक परफॉमेंस दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

6 साल की रुपसा ने सुपर डांसर चैप्टर 3 का खिताब जीत लिया है. रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में रुपसा का परफॉमेंस देख बॉलीवुड एक्ट्रेस और इस शो की जज शिल्पा शेट्टी ने उसके पैर चूम लिए. पिछले 5 महीने से चल रहे इस शो में रुपसा ने एक से बढ़कर एक परफॉमेंस दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, उस उम्र में रुपसा किसी प्रोफेशनल की तरह डांस करती है. रुपसा का डांस देखकर उनके फैंस और सेलेब्रिटी भी दंग हैं. फिनाले में शिल्पा शेट्टी रुपसा को डांस की देवी कहकर, उसके पैर चूम लिए. शिल्पा ने ट्वीट कर रुपसा को जीत की बधाई भी दी और साथ ही अपनी फोटो भी शेयर की.

अपनी #DanceGodess के पैर चूमते हुए, #RupsaBatabyal. बधाई हो, मेरी डार्लिंग बेबी, तुम इस जीत की हकदार थी... 

ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी ने रुपसा के पैर छुए हो. इससे पहले बॉलीवुड की सदाबहार हिरोइन रेखा भी उनके पैर छु चुकी हैं. रेखा शो में स्पेशल गेस्ट बनकर गई थीं. शो में रेखा, रुपसा के डांस से इतनी प्रभावित हुई थीं कि उन्होंने स्टेज पर जाकर उसके पैर छु लिए थे. रेखा ने रुपसा को गोल्डन गर्ल का भी नाम दिया था.

पिछले 5 महीने से चल रहे इस शो में रुपसा ने एक से बढ़कर एक परफॉमेंस दी है.
अभीनेत्री रेखा रुपसा के पैर छूते हुए
(फोटो:ट्विटर)

इतना ही नहीं, जब शो में फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान और कटरीना कैफ बतौर गेस्ट पहुंचे थे, तब उनको सबसे ज्यादा हैरान रुपसा के डांस ने ही किया था. कटरीना के साथ रुपसा का डांस देखकर तो सलमान ने कहा, "मैं शॉक्ड हूं. ये 6 साल की बच्ची कैसे करती है सब."

पिछले 5 महीने से चल रहे इस शो में रुपसा ने एक से बढ़कर एक परफॉमेंस दी है.
रुपसा कटरीना कैफ के साथ डांस करती रुपसा
(फोटो:इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रुपसा की इस शो के सफर में एक खास बात रही कि उसने हर डांस फॉर्म में परफॉरमेंस दी. हर बार फुल एक्सप्रेशन के साथ डांस करते हुए रुपसा ने साबित कर दिया था कि वह डांस स्टार हैं. रुपसा ने शो के दौरान श‍िल्पा शेट्टी को बेले डांस चैलेंज भी द‍िया था. रुपसा ने अपने डांस से हर किसी का दिल जीत लिया. आइए रुपसा के सफर पर एक नजर डालते हैं.

View this post on Instagram

Good morning people 😘😘😘😘 lets start our day by watching this 😘😘 so this SUNDAY @8 @sonytvofficial on @superdancer.3official my baby girl performed solo !! Nd this is without me dancing next to her 😘😘😘 my baby girl still killed it nd how !! In these months she had become fierce confident Nd a strong performer Nd that’s her hardwork Nd the talent wch is gifted with 😘😘 this tiny girl had no idea what she does. I am glad so let her just keep dancing Nd we do the job of voting !! Nd let’s all make her win together so plz plz this week it’s crucial so vote her 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽

A post shared by Nishant Bhat (@nishantbhat86) on

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×