ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया चक्रवर्ती समेत सुशांत के दोस्तों से मुंबई पुलिस की पूछताछ

14 जून को खुदखुशी से सुशांत सिंह राजपूत की मौत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत हो गई. इस मामले में मुंबई पुलिस उनकी कई करीबी दोस्तों से पूछताछ कर रही है. पुलिस आज रिया चक्रबर्ती से पूछताथ करेगी, जिसके लिए रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. पुलिस ने इससे पहले 17 जून को मुकेश छाबड़ा से भी पूछताछ की थी, जो सुशांत के काफी करीब थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ को लेकर एक केस दर्ज किया है. पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने 17 जून को बताया कि मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया जा चुका है. छाबड़ा ने पुलिस को बताया कि उनके सुशांत के साथ अच्छे रिश्ते थे और वो एक अच्छे एक्टर थे.

मुकेश छाबड़ा सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर भी हैं. ये फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अब तक करीब 9 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसमें मुंबई में रहने वाली सुशांत की बहन समेत तीन बहनें, पिता, उनके घर में काम करने वाले लोग और उनके दोस्त शामिल हैं.

नेताओं ने की जांच की मांग

सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी से दम घुटना बताया गया है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 15 जून को कहा कि "पोस्टमॉर्टम में फांसी से खुदखुशी आया है, लेकिन मीडिया में कई खबरें आ रही हैं कि वो प्रोफेशन राइवलरी के कारण डिप्रेशन में थे. पुलिस इस एंगल की भी जांच करेगी."

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने भी 15 जून को मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×