सुशांत सिंह राजपूत के पिता, केके सिंह ने एक बार फिर रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग की है. सुशांत के पिता ने कहा कि रिया ही सुशांत की मौत की जिम्मेदार हैं और वो लंबे समय से उन्हें जहर दे रही थीं. केके सिंह ने रिया पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई है, जिसकी जांच अब सीबीआई कर रही है.
“रिया लंबे समय से मेरे बेटे को जहर दिया करती थीं. उन्होंने ही उसकी हत्या की है. जांच एजेंसी रिया और उसके सहयोगियों को अविलंब गिरफ्तार करें और सजा दिलाएं.”केके सिंह, सुशांत के पिता
सुशांत के पिता ने जुलाई में रिया के खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई थी. उनका दावा था कि रिया ने ही सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाया है और वो उनके अकाउंट से पैसे भी निकाले हैं. FIR में ये भी लिखा था कि रिया ने सुशांत के साथ धोखाधड़ी, बेईमानी की और दबाव से अपने आर्थिक फायदे के लिए सुशांत का इस्तेमाल किया.
इस केस की जांच बिहार पुलिस कर रही थी, लेकिन सुशांत के परिवार की मांग और बिहार सरकार की सिफारिश के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को जांच CBI को सौंपने का फैसला किया था.
NCB ने दर्ज किया केस
कुछ मीडिया हाउस ने दावा किया था कि रिया चक्रवर्ती का ड्रग पैडलर्स के साथ संपर्क था. ये सामने आने के बाद, CBI और ED के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. NCB ने एक टीम का गठन कर मामले की जांच के लिए मुंबई भेजी है. टीम को मुंबई में ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क को एनालाइज करने के लिए भी कहा गया है. इसमें बॉलीवुड नेटवर्क को देखने के लिए भी कहा गया है.
वहीं, इस मामले में CBI और ED की जांच जारी है. ED अभी तक इस मामले में रिया, सुशांत की बहन और कई लोगों से पूछताछ कर चुका है. रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ED ने फिर से समन भेजा है.
रिया ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
इस पूरे मामले पर रिया चक्रवर्ती ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. इंडिया टु़डे को दिए इंटरव्यू में रिया ने कहा कि उन्हें सुशांत की मानसिक बीमारी के बारे में यूरोप ट्रिप पर पता चला था. रिया और सुशांत अक्टूबर 2019 में साथ में यूरोप गए थे.
रिया ने सुशांत के पैसे इस्तेमाल करने के आरोप पर कहा कि वो सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थीं. उन्होंने कहा, “वो एक स्टार की तरह जीना पसंद करते थे. मैं सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थी. हम एक कपल की तरह रह रहे थे.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)