ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूषण कुमार के खिलाफ पहले महिला ने की शिकायत, फिर मांगी माफी

भूषण कुमार इससे पहले मीटू के लपेटे में भी आ चुके हैं,

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार पर एक महिला ने पहले तो छेड़छाड़ का आरोप लगाया, लेकिन फिर अपनी शिकायत वापस ले ली. इस महिला ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भूषण कुमार के खिलाफ शिकायत की थी. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद टी सीरीज की तरफ से बयान आया है और एक लेटर भी सामने आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है ये लेटर उस लड़की ने लिखा है और अपनी शिकायत वापस लेते हुए माफी भी मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेटर में लिखा है कि मैं भूषण कुमार और कृष्णन कुमार के खिलाफ केस वापस ले रही हूं. मैं अपनी इस शिकायत के लिए माफी मांगती हूं मैंने ये आरोप डिप्रेशन में आकर लगाया था.

भूषण कुमार इससे पहले मीटू के लपेटे में भी आ चुके हैं,

भूषण कुमार पर कुछ महीने पहले ही एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. पूर्व ब्यूटी क्वीन और 'मिस लवली' की अभिनेत्री निहारिका सिंह ने #मीटू कैंपेन के तहत नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूषण कुमार और साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. निहारिका ने एक लंबे नोट में अपनी मीटू कहानी का खुलासा करते हुए लिखा था-

टी-सीरीज के भूषण कुमार ने मुझे एक फिल्म की साइनिग अमाउंट के रूप में एक लिफाफा दिया, जिसमें 500 रुपये के दो नोट थे, उसी रात उनका संदेश मिला - मैं तुम्हें और जानना चाहता हूं, चलो कभी डेट पर. मैंने इसके जवाब में लिखा - क्यों नहीं! डबल डेट पर चलते हैं. आप अपनी पत्नी को लाना और मैं अपने ब्यायफ्रेंड को लेकर आऊंगी, इसके बाद उनका कोई जवाब अब तक नहीं आया. 

हालांकि निहारिका के आरोपों को भूषण कुमार ने खारिज कर दिया था और उन्होंने ये आरोप लगाया था कि उनका नाम बदनाम करने के लिए ये साजिश रची गई है. वहीं भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार ने भी उनका पूरा सपोर्ट किया था और ये कहा था कि उनके पति निर्दोष हैं. #मीटू कैंपेन के तहत बॉलीवुड के कई लोगों का नाम सामने आया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनु श्री दत्ता के आरोपों के बाद शुरू हुआ सिलसिला कई महीनों तक चला और कई लड़कियों ने सामने आकर अपनी आपबीती दुनिया के सामने रखी.

ये भी पढ़ें-

MeToo: चित्रांगदा की आपबीती, डायरेक्टर कुशान ने कहा कपड़े उठाओ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×