ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हिंदी में बात करो’ के सवाल पर तापसी पन्नू ने दिया बेबाक जवाब

तापसी पन्नू का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर तापसी पन्नू अपनी बेबाक फिल्मों और सोच के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में इनवाइट किया गया था. इस इवेंट में तापसी 'वीमेन इन लीड' सेशन में बोल रही थीं, जो इंग्लिश में चल रहा था. सेशन के बीच में जब एक शख्स ने उन्हें हिंदी में बात करने के लिए कहा, तो तापसी ने एकदम बेबाक होकर उसका जवाब दिया. इसकी एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तापसी के सेशन के बीच में एक शख्स उनसे कहता सुनाई देता है, 'तापसी प्लीज थोड़ा हिंदी में भी बोल लो, क्योंकि हिंदी फिल्में आप करती हो.'

इसका जवाब देते हुए तापसी ने कहा, 'मैं तो पूरी हिंदी में बात कर सकती हूं.' तापसी फिर ऑडियंस से पूछती हैं कि सबको हिंदी समझ में आएगी कि नहीं? ऑडियंस से नेगेटिव रिस्पॉन्स मिलने के बाद शख्स फिर कहता है, 'इंग्लिश क्यों? आप हिंदी फिल्म एक्ट्रेस हैं.'

इसके बाद तापसी जवाब देती हैं, 'सर मैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस भी हूं, तमिल-तेलुगू में बात करूं?'

तापसी का ये जवाब आते ही ऑडियंस में तालियां गूंज उठीं.

तापसी के इस जवाब की ट्विटर पर भी खूब तारीफ हो रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स #TaapseePannu और #TaapseeOnFire हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं.

फिल्मों की बात करें तो तापसी पन्नू जल्द ही 'तड़का' और 'थप्पड़' फिल्म में दिखाई देंगी. इस साल दिवाली पर उनकी फिल्म 'सांड की आंख' रिलीज हुई थी, जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से ठीक-ठाक रिव्युज मिले थे. इस फिल्म में तापसी के साथ-साथ भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में थीं. 'सांड की आंख' उत्तर प्रदेश की तोमर शूटर दादियों पर आधारित थी, जिन्होंने 60 साल की उम्र के बाद शूटिंग शुरू की और देश के लिए कई मेडल्स भी जीते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×